280. 10 प्राप्तांकों के एक समूह का औसत 14 है। अन्य 2 प्राप्तांक शामिल करने पर नया औसत 16 है। 2 अतिरिक्त प्राप्तांकों का औसत क्या है ?
(A) 4
(B) 16
(C) 18
(D) 26
Show Answer
Hide Answer
281. एक तथा स्वयं के अलावा निम्न में से किस संख्या का केवल एक घटक है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 13
(D) 25
Show Answer
Hide Answer
282. 10 के निकटतम मान तक पूर्णांकित किए जाने पर, सबसे छोटी सम भाज्य संख्या जो 23500 बन जाती है, वह संख्या क्या है ?
(A) 23458
(B) 23495
(C) 22538
(D) 24540
Show Answer
Hide Answer
283. दी गई संख्याओं में से कितनी संख्याएँ प्राइम हैं
3 33 333 3333
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
Show Answer
Hide Answer
284. दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 11 है। इन घनात्मक पूर्णांकों का अधिकतम सम्भाव्य गुणनफल क्या होगा ?
(A) 18
(B) 28
(C) 30
(D) 35
Show Answer
Hide Answer
285. यदि एक पालतू जानवरों की प्रदर्शनी में बड़े कुत्तों की संख्या से छोटे कुत्तों की संख्या का अनुपात 3 : 17 है तथा कुल कुत्तों की संख्या 80 है, तो बड़े कुत्ते कितने हैं ?
(A) 12
(B) 20
(C) 24
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
286. माग्रेट की मासिक आय ₹80000 है और उसने अपने धन को वृत्तखण्ड ग्राफ में दिखाए बजट के अनुसार बाँटा है। माग्रेट को ₹360000 बचाने में कितना समय लगेगा ?

(A) 4 महीने
(B) 5 महीने
(C) 16 महीने
(D) 18 महीने
Show Answer
Hide Answer
287. एक दवा की प्रति पैकेट कीमत ₹220 है, जिसमें 10% वैट सम्मिलित है। इस कीमत में वैट की मात्रा क्या है ?
(A) ₹2.0
(B) ₹20.00
(C) ₹200.0
(D) ₹198.0
Show Answer
Hide Answer
288. x2 + x में क्या जोड़ा जाए ताकि यह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ?
(A) 1 /4
(B) 2
(C) 1/2
(D) 1
Show Answer
Hide Answer
289. दो कोण जिनका योग 90° है, कहलाता है
(A) सम्पूरक कोण
(B) वृहत कोण
(C) पूरक कोण
(D) रेखीय कोण
Show Answer
Hide Answer
290. दो संख्याओं का योग 8 है यदि संख्याओं का योग उनके अन्तर के चार गुना है, तो संख्या ज्ञात करे।
(A) 6, 2
(B) 5, 3
(C) 7, 1
(D) 6, 3
Show Answer
Hide Answer
291. यदि किसी संख्या का आधा उसके एक-तिहाई संख्या से 17 ज्यादा है, तो संख्या होगी
(A) 52
(B) 84
(C) 102
(D) 112
Show Answer
Hide Answer
292. 0, 2, 4, 7, 9 के सभी अंकों को केवल एक बार प्रयोग करते हुए 5 अंकों की सबसे बड़ी व सबसे छोटी संख्याओं के बीच का अन्तर क्या होगा ?
(A) 94941
(B) 84841
(C) 76941
(D) 86941
Show Answer
Hide Answer
293. ₹ 1 में चार टॉफियाँ खरीदी। 60% का लाभ प्राप्त करने के लिए टॉफियों को बेचना पड़ेगा
(A) ₹ 1 में 2.5
(B) ₹ 1 में 5
(C) ₹ 1 में 6
(D) ₹ 1 में 8
Show Answer
Hide Answer
294. एक क्रिकेट टीम एक वर्ष में कुल खेले गए मैच के 40% मैच जीती है। यदि टीम 50% खेले हुए मैच हारी है, तथा 20 मैच ड्रा हुए है, तो ज्ञात करें कि टीम ने एक वर्ष में कितने मैच खेले ?
(A) 200
(B) 2000
(C) 150
(D) 100
Show Answer
Hide Answer
295. एक दुकानदार सभी वस्तुओं पर 10% की छूट देने का दावा करता है लेकिन वह प्रत्येक वस्तु के क्रय मूल्य को 20% बढ़ा देता है। उसका प्रत्येक वस्तु पर लाभ होगा
(A) 6%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%
Show Answer
Hide Answer
296. यदि 40 व्यक्ति 15 दिनों में 240 किग्रा चावल का उपभोग करते हैं, तो 30 व्यक्ति 48 किग्रा चावल का उपभोग कितने दिनों में करेंगे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer
Hide Answer
297. एक व्यापारी 50 किग्रा गेहूँ ₹50 प्रति किग्रा की दर से खरीदता है। ₹25 प्रति किग्रा की दर से वह कितना गेहूँ खरीदे ताकि उसे उतनी ही कीमत व्यय करनी पड़े ?
(A) 25 किग्रा
(B) 30 किग्रा
(C) 40 किग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
298. एक व्यक्ति को 36 सेबों को बेचने पर 4 सेबों के हानि होती है।
(A) 9
(B) 10
(C) 11.11
(D) 12.5
Show Answer
Hide Answer
299. एक आयताकार प्लॉट की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 20 मी अधिक है। यदि प्लॉट के घेराव करने की कीमत ₹26.50 प्रति मीटर की दर से ₹5300 है, तो प्लॉट की लम्बाई मीटर में क्या है ?
(A) 40
(B) 120
(C) 140
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
300. रमेश की आयु उसके पिता की आयु की एक-तिहाई है। 12 वर्षो के बाद रमेश के पिता की आयु रमेश की आयु की दोगुनी हो जाएगी। वर्तमान में रमेश व रमेश के पिता की आयु वर्षो में क्या है ?
(A) 12, 36
(B) 13, 39
(C) 11, 33
(D) 14, 42
Show Answer
Hide Answer
➡️ समूह ग, UKSSSC, UKPSC, UBTER आदि के कई एग्जाम पेपर यहाँ उपलब्ध हैं। ⬅️
नोट :— उपरोक्त उत्तर वर्ष 2014-15 के अनुसार हैं जिनमें कुछ उत्तर वर्तमान में भिन्न या गलत हो सकते हैं। अतः अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग करें।
Sub inspector ke pepar ki Puri jankari
pdf file ko download karne ka option nahi ha jiske karan bahut pareshani ho rahi ha.
Plzz send pdf
Sir if you have sub-Inspecter renkar (department) question paper plz send me
Sir plz send UK.si solvd paper P.D.F.
Nice