Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2019 - UTET 2019

Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2019 – UTET 2019

UTET 2019 (Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2019) : UTET 2019 application online form 2 जुलाई 2019 को जारी हो चुके हैं। Uttarakhand TET (उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019) के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

New News Update

Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2019 news
Credit : Hindustan (18 August 2019)

UTET – 1 & 2 2019 Examination

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 02.07.2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31.07.2019 (5:00 PM)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 31.07.2019 (5:00 PM)
ऑनलाइन आवेदन सुधारने की तिथि : 19 अगस्त से 24 अगस्त 2019
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 06.11.2019

Uttarakhand TET 2019 Eligibility Criteria:

1. उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम (I-V) (UTET-I) (प्राथमिक शिक्षकों हेतु) के लिए न्यूनतम अर्हता :

(i) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0),

या
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/ बी0टी0सी0), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एल0एड0) ।
या
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त)।
अथवा
स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0)।
अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी0एड0)

(ii) राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र जिन्होंने राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात् इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से दो वर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर लिया हैं।

2. उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा द्वितीय-(VI-VIII) (UTET-II) (उच्च प्राथमिक शिक्षकों हेतु) के लिये न्यूनतम् अर्हता :

स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (बी0टी0सी0/डी0एल0एड0) उत्तीर्ण।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षाशास्त्र में स्नातक बी0एड0/एल0टी0/ शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) उत्तीर्ण।
अथवा
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षाशास्त्र में स्नातक बी0एड0/एल0टी0/ शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) जो इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो ।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एल0एड0)।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी0ए0/बी0एस0सी0एड0 या बी०ए०एड०/ बी0एस0सी0एड0।
अथवा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा भारतीय पुर्नवास परिषद् (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त बी0एड0 (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण।

UTET 2019 Exam Pattern & Syllabus

UTET 2019 Exam Pattern & Syllabus

UTET 2019 Examination Fee :

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) हेतु शुल्क की दरें –

i. सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु :
a. 600.00 (UTET-I/UTET-II में से किसी एक परीक्षा हेतु)
b. 1000.00 (UTET-I एवं UTET-II दोनों परीक्षाओं हेतु)

ii. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्त अभ्यर्थी हेतु :
a. 300.00 (UTET-I/UTET-I में से किसी एक परीक्षा हेतु)
b. 500.00 (UTET-I एवं UTET-II दोनों परीक्षाओं हेतु)

UTET Previous Exam Paper

Download Full Notification — Download
Download UTET 2019 Syllabus — Click here
Online Application —
 https://ubseonline.uk.gov.in/

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.