उत्तराखंड एलटी शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

उत्तराखंड एलटी शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

उत्तराखंड राज्य में एलटी शिक्षक की भर्ती हेतु होने वाली परीक्षा प्रश्नपत्र का पैटर्न और सिलेबस हिंदी भाषा में यहाँ दिया गया है, उत्तराखंड के जो अभ्यार्थी शिक्षक / अध्यापक की परीक्षाएं देना चाहते हैं उनके लिये उत्तराखंड एलटी शिक्षक परीक्षा का पूर्ण एग्जाम पैटर्न व सिलेबस यहाँ उपलब्ध कराया गया है जिसको समझकर आप भविष्य में होने वाले एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती हेतु होने वाले प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) का होता है जोकि दो भागों में विभक्त होता है। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और गलत उत्तर देने पर दंड स्वरूप ¼ ऋणात्मक अंक दिए जाते हैं अर्थात ¼ अंक काटे जाते हैं।

एलटी शिक्षक एग्जाम पैटर्न –

क्र.सं. पेपर विषय
(Subject)
कुल प्रश्न
(Total Question)
 कुल समय
(Total Time)
1 पेपर-1 तर्क शक्ति (Reasoning)  100 2 घंटे
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Aptitude)
2 पेपर-2 संबंधित विषय (Concerned Subject)  100 2 घंटे

 

उत्तराखंड एलटी शिक्षक एग्जाम का विस्तृत सिलेबस –

सोचने की क्षमता (तर्क शक्ति) (Reasoning Ability)

किसी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने के लिए तार्किक तरीके से सोचने की प्रक्रिया। तार्किक तरीके से चीजों को सोचने और समझने की दिमागी क्षमता को परखने सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • वर्णमाला परख (Alphabet Test)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • आंकड़े / मौखिक वर्गीकरण (Figures/Verbal Classification)
  • अक्षर और प्रतीक अनुक्रम (Letter and Symbol Series)
  • तार्किक कटौती (Logical Deduction)
  • गैर मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • पहेली / सारणीकरण (Puzzle/Tabulation)
  • शब्दकोश से संबंधित प्रश्न (Question Related to Dictionary)
  • संकेतीकरण और गूढ़वाचन (Coding and Decoding)
  • बैठने की व्यवस्था (Sitting Arrangement)
  • समरूपता (Analogies)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

कई अलग-अलग विषयों पर विस्तृत जानकारी से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिसे आप धीरे-धीरे इकट्ठा करते हैं, पुस्तक, अख़बार पढ़ने व इंटरनेट, टेलीविज़न इत्यादि देखने से।

  • पुरस्कार और सम्मान।
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखकों से जुड़े प्रश्न।
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • देश और राजधानियों
  • सामयिकी – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति शास्त्र – भारतीय राजनीति से जुड़े प्रश्न।
  • महत्वपूर्ण दिन और दिवस से जुड़े प्रश्न।
  • भारत के इतिहास सम्बन्धी प्रश्न।
  • प्रमुख भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े प्रश्न।
  • प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्था सम्बन्धी प्रश्न।
  • विज्ञान – प्रमुख आविष्कार और उनके आविष्कारकओं से जुड़े प्रश्न।
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • प्रमुख खेल और खिलाडियों से जुड़े प्रश्न।

शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Ability)

अध्यापक की शिक्षण क्षमता को परखने सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • योग्यता और छात्र का विकास
  • बाल केन्द्रित और प्रगतिशील शिक्षा
  • भारत के शिक्षक और शिक्षा का विकास
  • स्कूल और नई निष्कर्ष गतिविधियों से संबंधित प्रयोग
  • सीखना और अध्यापन
  • अध्यापन के तरीके और सिद्धांत
  • रिपोर्ट और टेस्ट
  • शिक्षक की शिक्षा की जिम्मेदारी और उसके कर्तव्य
  • समाज के प्रति जिम्मेदारी
  • शिक्षक की शिक्षण योग्यता

संबंधित विषय (Concerned Subject)

जिस विषय के अध्यापक पद के लिए आवेदन किया जा रहा हो उसी सम्बंधित विषय से जुड़े प्रश्न भाग दो में आते हैं, इस भाग से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • कला (Arts)
  • व्यापार (Commerce)
  • भौतिकी और गणित (Physics and Mathematics)
  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
  • कंप्यूटर (Computer)
  • गृह विज्ञान (Home Science)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • हिंदी
  • भूगोल (Geography)
  • गणित (Mathematics)
  • संगीत (Music)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • विज्ञान (Science)
  • सामाजिक अध्ययन (Social Study)
  • उर्दू

परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट चेक करें।

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.