यह वन आरक्षी (वन रक्षक) परीक्षा का मॉडल पेपर है, जो पिछले पेपरों (Previous papers) के गहन अध्यन व वर्तामान में वन आरक्षी के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, सभी विषयों के प्रश्नों की कुल संख्या 100 है, प्रश्न इन विषयों पर आधारित हैं – उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, विज्ञान, कृषि, करेंट अफेयर्स व सामान्य अध्यन, सामान्य बुद्धिमत्ता व तार्किक प्रश्न। वन आरक्षी का यह मॉडल एग्जाम पेपर वन आरक्षी भर्ती परीक्षा 2017 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस परीक्षा में कुल प्रश्न – 100, पूछे जायेंगे, और कुल अंक – 100, परीक्षा समय – 2 घण्टे का होगा।
वन आरक्षी मॉडल पेपर
1. “अभ्यागत, आगन्तुक, पाहूना” किस शब्द के पर्यायवाची है ?
(A) अतिथि
(B) मित्र
(C) माता
(D) बादल
Show Answer
Hide Answer
2. “दूध” शब्द के निम्न मे से पर्यायवाची है ?
(A) पीताम्बर, चक्रपाणी
(B) मृषा, अनृत
(C) क्षीर, पय
(D) गरमी, निदाघ
Show Answer
Hide Answer
3. “अंडे का शहजादा” मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) कमजोर व्यक्ति
(B) चालाक व्यक्ति
(C) अनुभवी व्यक्ति
(D) अनुभवहीन व्यक्ति
Show Answer
Hide Answer
4. ‘ग्नगोर्मि’ का संधि-विच्छेद है ?
(A) गंग + और्मि
(B) गंगा + उर्म
(C) गंगा + ऊर्मि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Note: आ + उ = ओ (गुण संधि)
Hide Answer
5. निम्न मे से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ?
(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ
Show Answer
Hide Answer
6. निम्न मे से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ?
(A) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है ?
(B) वाह ; कितना सुन्दर दृश्य है !
(C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है !
(D) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है !
Show Answer
Hide Answer
7. निम्न में कौन सा/से शब्द देशज है ?
(A) थैला
(B) रोटी
(C) लुटिया
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
8. कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौनसा है?
(A) इष्ट
(B) इष्ठ
(C) नष्ठ
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Hide Answer
9. मुगल (पुल्लिंग) का स्त्रीलिंग क्या है?
(A) मुगली
(B) मुगलानी
(C) मुगलयानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
10. कौन सा उपसर्ग ‘आचार’ शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ जुल्म हो जाता है ?
(A) दुर
(B) आति
(C) निर्
(D) अन्
Show Answer
Hide Answer
11. ‘अत्यावश्यक’ में कौनसा समास है –
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययी भाव
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वंद्व
Show Answer
Note: अव्ययीभाव समास – जिस समास में पूर्व-पद प्रधान होता है और समास पद अव्यव कि भांति काम करता है, वहां अव्ययीभाव समस होता है। जैसे – अत्यावश्यक = अति + आवश्यक (आवश्यक से भी अधिक), यथासम्भव = यथा + सम्भव (जैसा सम्भव हो),
Hide Answer
12. व्यंजन के बाद स्वर या व्यंजन आने से जो परिवर्तन होता है, उसे क्या कहते है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
13. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) जाहन्वी
(B) जाह्रवी
(C) जाहनवी
(D) जान्हवीं
Show Answer
Hide Answer
14. रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद होते है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Show Answer
Note:रचना की दृष्टि से क्रिया दो प्रकार की होती है, रूढ़ और यौगिक।
Hide Answer
15. ऑंसू का बहुवचन क्या होगा ?
(A) ऑंसू
(B) ऑंसूएँ
(C) ऑंसुओ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
16.गढ़वाल राज के ‘पंवार वंश’ का संस्थापक कौन था?
(A) अजय पाल
(B) कनक पाल
(C) भौन पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
17. अलकनन्दा और मन्दाकिनी नदी का संगम है?
(A) कर्णप्रयाग
(B) नंदप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) विष्णुप्रयाग
Show Answer
Hide Answer
18. ‘गंगोत्री धाम’ किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?
(A) NH-58
(B) NH-108
(C) NH-125
(D) NH-119
Show Answer
Hide Answer
19. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य खेल क्या है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) बैडमिण्टन
(D) हाँकी
Show Answer
Hide Answer
20. अस्कोट वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी
Show Answer
Hide Answer
Sir UBTER Post code 252-Assistant librarian ka paper upload kare.
.Aur librarian se related model papers and previous papers bhi update kare.
best
GR8
Please provide ukpcs full study material ,and syllabus of all exam.
This website is very useful so please also add this material in hindi & english
aansu ka bahuvachan rup kya hoga