वन आरक्षी एग्जाम मॉडल पेपर - 01

वन आरक्षी एग्जाम मॉडल पेपर – 01

41. चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने, जो विकल्प आव्यूह को पूरा करेगा।

studyfry

 

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

42. दिए गए आंकड़ों में वर्गों की संख्या की गणना करें

studyfry
(A) 11
(B) 16
(C) 24
(D) 26

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

43. दिए गये चित्र में संख्यायें किसी नियम के अनुसार हैं । लुप्त (?) संख्या को ज्ञात कीजिए:

solved paper

(A) 25
(B) 27
(C) 32
(D) 37

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

44. किन्हीं दी चिह्नों को परस्पर बदल कर निम्न समीकरण की सही किया जा सकता है :
16 + 4 ÷ 2 — 21 X 7 = 21.
वह चिह्न हैं :
(A) + और –
(B) + और ×
(C) – और ÷
(D) × और ÷

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

45. शब्दों के ऐसे युग्म को चुनिए जो अलग तरह से सम्बन्धित हैं :
(A) आरी : लकड़ी
(B) पेन : कागज
(C) लेखक : किताब
(D) चॉक : ब्लैकबोर्ड

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

46. एक ग्राम बर्फ को एक ग्राम पानी में बदलने के लिये कितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है ?
(A) 540 कैलोरी
(B) 80 कैलोरी
(C) 240 कैलोरी
(D) 100 कैलोरी

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

47. विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो सकती है –
(A) चांदी में
(B) तांबा में
(C) लकड़ी में
(D) लोहा में

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

48. डेसीबल एक निम्न में से किस का मात्रक है ?
(A) वायु
(B) जल
(C) ध्वनि
(D) मिट्टी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

49. किस कोण में,  एक क्रिकेट गेंद को अधिकतम क्षैतिज दूरी तक पहुँचाने के लिए मारा जाना चाहिए ?
(A) क्षैतिज के साथ 60° डिग्री
(B) क्षैतिज के साथ 45 ° डिग्री
(C)  क्षैतिज के साथ 30 डिग्री
(D) क्षैतिज के साथ 15 डिग्री

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

50. गुरुत्वाकर्षण के नियम को किसने परिभाषित किया ?
(A) न्यूटन
(B) आर्किमिडीज़
(C) गैलीलियो
(D) फैराडे

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

51. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित हैं?
(A) नियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(C) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से कौन सा सीमेंट में नहीं पाया जाता है?
(A) एलम
(B) अलुमिनिया
(C) चिकनी मिट्टी
(D) जिप्सम

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

53. समुद्र के जल से नमक प्राप्त करने की प्रकिया को क्या कहा जाता है?
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) गलाविनिकरण
(D) समामेलन

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

54. दूध से दही बनाना कौनसा परिवर्तन है?
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) दोंनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

55. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
(A) एसिटिलिन
(B) मीथेन
(C) ईथेन
(D) ब्यूटेन

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

56. मानव शरीर में सबसे लंबा सेल है —
(A) नर्व सेल
(B) मांसपेशि सेल
(C) लीवर सेल
(D) किडनी सेल

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

57. वयस्क मानव में सामान्य रक्त की मात्रा क्या है?
(A) एक लीटर
(B) तीन लीटर
(C) पांच लीटर
(D) सात लीटर

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से कौन आयरन का एक समृद्ध स्रोत है?
(A) गाजर
(B) पालक
(C) चावाल
(D) मटर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

59. ‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है —
(A) जनवरी, 30
(B) अप्रैल, 21
(C) सितम्बर, 16
(D) दिसम्बर, 5

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

60. मनुष्य के शरीर में हड्डियों की कुल संख्या होती है—
(A) 208
(B) 206
(C) 207
(D) 209

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

5 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.