81. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) लाइनक्स
(B) यूनिक्स
(C) डॉस
(D) टैली
Show Answer
Hide Answer
82. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था
(A) वर्ष 920 में
(B) वर्ष 1222 में
(C) वर्ष 1526 में
(D) वर्ष 1913 में
Show Answer
Hide Answer
83. ब्रिटेन द्वारा भारत के पूर्वी भाग में कहाँ अपनी प्रथम फैक्ट्री स्थापित की थी—
(A) असम में
(B) उड़ीसा में
(C) मिजोरम में
(D) बिहार में
Show Answer
Hide Answer
84. गुप्ताओं द्वारा जारी किये गए चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था?
(A) रूपका
(B) कर्शपण
(C) दिनार
(D) पण
Show Answer
Hide Answer
85. 73वाँ संविधान सम्बन्धित है?
(A) बाल शिक्षा
(B) नगरीय स्थानीय
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
86. निम्नलिखित देशों को भारत के साथ साझा किये गए अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई के आधार पर आरोही क्रम में सजाएँ।
1. पाकिस्तान
2. चीन
3. भूटान
4. बांग्लादेश
5. म्यांमार
कूटः
(A) 3, 5, 1, 2, 4
(B) 5, 3, 1, 4, 2
(C) 5, 4, 3, 1, 2
(D) 4, 2, 5, 3, 1
Show Answer
Note:-
बांग्लादेश – 4096.7 km
चीन – 3488 km
पाकिस्तान – 3323 km
नेपाल – 1751 km
म्यांमार – 1643 km
भूटान – 699
अफगानिस्तान – 106 km
Hide Answer
87. बेरहमपुर ठाकुरानी यात्रा समारोह किस राज्य के बुनाई समुदाय द्वारा मनाया जाता है?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
88. भारत की सबसे लंबी चेनानी-नैशारी ऑल-मौसम सड़क सुरंग की लंबाई क्या है?
(A) 10890 मीटर
(B) 12890 मीटर
(C) 14890 मीटर
(D) 16890 मीटर
Show Answer
Note :-
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल 2017 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की सबसे लंबी चेनानी-नैशारी ऑल-मौसम सड़क सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग एशिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंगों में से एक है। समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर 2519 करोड़ रुपये की लागत से सुरंग का निर्माण किया गया है । Chenani-Nashri सुरंग भारत की पहली और दुनिया की 6 वीं सुरंग है, जो अनुप्रस्थ वेंटिलेशन प्रणाली है, जो यात्रियों को ताजा हवा प्रदान करता है।
Hide Answer
89. किस राज्य में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय केंद्र फुट और मुंह रोग (आईसीएफएमडी) का उद्घाटन किया गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) असम
Show Answer
Note:-
1 अप्रैल, 2017 को ओडिशा में भुवनेश्वर के निकट अरगुल में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय केंद्र फुट और मुंह रोग (आईसीएफएमडी) का उद्घाटन किया गया है।
Hide Answer
90. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कौंसिल ने नए बदलाव के तहत कितनी वस्तुओं पर कर की दरें कम कर दी है ?
(A) 66 वस्तुओं
(B) 76 वस्तुओं
(C) 86 वस्तुओं
(D) 106 वस्तुओं
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित में से किसने लिटिल मिस यूनिवर्स 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता जीती है?
(A) मनीषा भट्टी
(B) वनिता देशमुख
(C) प्राची ब्रह्मभट्ट
(D) पदमालय नंदा
Show Answer
Hide Answer
92. निम्न में से किस टीम ने अंडर -20 फुटबॉल विश्व कप जीता है?
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राज़ील
(C) इंग्लैंड
(D) वेनेजुएला
Show Answer
Hide Answer
93. ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ भारत में हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) अगस्त 5
(B) अगस्त 6
(C) अगस्त 7
(D) अगस्त 8
Show Answer
Hide Answer
94. ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया है?
(A) वायु (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) अधिनियम, 1981
(B) जल (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) अधिनियम, 1974
(C) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
(D) जैव विविधता अधिनियम, 2002
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से किसे नागालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) टीआर जीलियांग
(B) यानतुंगो पत्तों
(C) कियनिलि पेसेयी
(D) किपिलि सांताम
Show Answer
Hide Answer
96. बीसीसीआई ने किसे भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है ?
(A) वेंकटेश प्रसाद
(B) जवागल श्रीनाथ
(C) भारत अरुण
(D) कपिल देव
Show Answer
Hide Answer
97. 57 वीं राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया था ?
(A) गुंटूर, आंध्र प्रदेश
(B) करनाल, हरियाणा
(C) राजकोट, गुजरात
(D) भुवनेश्वर, ओडिशा
Show Answer
Hide Answer
98. उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा नदी के तट पर सफाई पर ध्यान केंद्रित करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया है?
(A)नमामी गांव शुद्धि यात्रा
(B) नमामी गंगे जागृति यात्रा
(C) नमामी गांव स्वच्छता यात्रा
(D) नमामी गांव कल्याण यात्रा
Show Answer
Hide Answer
99. सिताराम पांचाल कौन थे ,जिनक हाल ही में निधन हुआ है ?
(A) पेंटर
(B) उपन्यास लेखक
(C) बॉलीवुड अभिनेता
(D) कार्टूनिस्ट
Show Answer
Hide Answer
100. किस लोकप्रिय लेखक को इस साल के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया गया है?(A)आनंद नीलकांतन
(B) अक्षय महापात्र
(C) सुरेंद्र दास
(D) नीलाधाधा पटनायक
Show Answer
Hide Answer
Sir UBTER Post code 252-Assistant librarian ka paper upload kare.
.Aur librarian se related model papers and previous papers bhi update kare.
best
GR8
Please provide ukpcs full study material ,and syllabus of all exam.
This website is very useful so please also add this material in hindi & english
aansu ka bahuvachan rup kya hoga