VCSG में संविदा पर 44 पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू द्वारा भर्ती

VCSG श्रीनगर में संविदा पर 44 पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू द्वारा भर्ती

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (VCSG), श्रीनगर गढ़वाल के विभिन्न विभागों में संविदा पर सीनियर रेजिडेन्ट के पदों को (न्यूनतम एक वर्ष तथा अधिकतम तीन वर्ष) भरे जाने हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू प्राचार्य, कार्यालय में दिनांक 15/09/2018 से प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

पदनाम शैक्षिक योग्यता कुल पद सातवें पुनरीक्षित वेतनमान संशोधित दर
सीनियर रेजिडेन्ट एम.डी./ एम.एस. 44 रू,- 67700+ नियमानुसार अनुमन्य भत्ते

 

नोट:- वॉक-इन इन्टरव्यू में सम्मलित होने हेतु किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देय नहीं होगा।

आधिकारिक विज्ञापन :— डाउनलोड करें। 
अधिक जानकारी हेतु- संस्थान की वेबसाइट देखें :— http://vcsgsrinagar.org

उपरोक्त जानकारी विज्ञापन पत्रांक संख्या – मे.का.श्री/सुचना/2018/1990 पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.