vibhinn khelon se jude raashtreey trophee va toornaament kee soochee

विभिन्न खेलों से जुड़े राष्ट्रीय ट्रॉफी व टूर्नामेंट की सूची

भारत में आयोजित होने वाली विभिन्न खेलों से जुड़ी राष्ट्रीय ट्रॉफी, कप व टूर्नामेंट की सूची यहाँ दी गयी है जिससे सम्बंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे कि पीसीएस, यू.के. पीसीएस, एसएससी, शिक्षक (एल.टी.) व बैंक आदि विभिन्न परीक्षाओं में इस तरह के कुछ प्रश्न अवश्य आते ही हैं।

इसलिए आपको भारत के कुछ प्रमुख खेल जैसे – हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन से जुड़े प्रमुख राष्ट्रीय कप और टूर्नामेंट यहाँ दिए गए हैं जोकि आपको अवश्य ही याद होने चाहियें।

भारत में होने वाले विभिन्न खेलों से जुड़े राष्ट्रीय ट्रॉफी व टूर्नामेंट की सूची

कप और ट्रॉफी का नाम खेल का नाम
  • आगा खान कप
  • ध्यान चंद ट्रॉफी
  • लाल बहादुर शास्त्री कप
  • एम् सी सी ट्रॉफी
  • नेहरू ट्रॉफी
  • अखिल भारतीय एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप
  • अखिल भारतीय बॉम्बे गोल्ड कप
  • प्रीमियर हॉकी लीग (पी. ऐच. एल.)
  • ऑल इंडिया ओबैदुल्ला खान गोल्ड कप
  • अखिल भारतीय इंदिरा गोल्ड कप
  • ऑल इंडिया बेयटन कप
हॉकी
  • रणजी ट्रॉफी
  • एन. के. पी. साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
  • रोहिंटन बारिया ट्रॉफी
  • देओधर ट्रॉफी
  • बी.सी.सी.आई. कॉर्पोरेट ट्रॉफी
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  • सी. के. नायडू ट्रॉफी (कोट्टरी कनकैया नायडू ट्रॉफी)
  • विल्स ट्रॉफी
  • विजय हजारे ट्रॉफी
  • विजय मर्चेंट ट्रॉफी
  • विनू मंकड ट्रॉफी
  • इंटर स्टेट ट्वेंटी 20 चैम्पियनशिप
  • सहारा कप
  • दिलीप ट्रॉफी
  • सिंगर कप
  • ईरानी कप
  • गावस्कर सीमा ट्रॉफी
क्रिकेट
  • रोवर्स कप
  • आई.एफ.ए. शील्ड टूर्नामेंट
  • इंडियन सुपर कप
  • संतोष ट्रॉफी
  • फेडरेशन कप
  • सुब्रतो कप
  • डी. सी. एम. कप (दिल्ली क्लॉथ मिल्स कप)
  • डूरंड कप
फुटबॉल
  • इंडियन ओपन
  • सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • सेलिब्रिटी बैडमिंटन लीग – सीबीएल
बैडमिंटन
  • भारत डेविस कप
  • एआईटीए नेशनल सीरीज टूर्नामेंट
  • एआईटीए टेलेंट सीरीज टूर्नामेंट
  • एआईटीए चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट
टेनिस

आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ।

इन्हें भी पढ़ें