VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

VMOU Rajasthan PTET Exam Paper 9 June 2024 (Answer Key): VMOU Rajasthan PTET exam paper 9 June 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted on 9th of June 2024 at various exam centers of Rajasthan state. The Vardhman Mahavir Open University (VMOU), Rajasthan, conducts the Pre-Teacher Education Test (PTET) annually for admission into the B.Sc B.Ed., B.A. B.Ed., and two-year B.Ed courses across various educational institutes.

Exam for Post : VMOU Pre-Teacher Education Test (PTET)
Exam Organiser : VMOU (Vardhman Mahavir Open University)
Course Offered : 04 years B.Sc B.Ed., B.A. B.Ed course & 02 years B.Ed courses
Exam Date : 09/06/2024
Total Question : 200

VMOU Rajasthan PTET exam paper – 9/06/2024 (Answer Key)

Section – A (Mental Ability)

1. नीचे दिये गये अभिकथन ‘A’ और ‘R’ के लिये निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें-
अभिकथन ‘A’ : भारत में लोग अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनते हैं।
कारण ‘R’ : भारत एक लोकतान्त्रिक देश है।
(A) ‘A’ और ‘R’ दोनों सत्य हैं तथा ‘R’, ‘A’ की सही व्याख्या है।
(B) ‘A’ और ‘R’ दोनों सत्य हैं किन्तु ‘R’, ‘A’ की सही व्याख्या नहीं है।
(C) ‘A’ सही है किन्तु ‘R’ गलत है।
(D) ‘A’ गलत है किन्तु ‘R’ सही है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निर्देश (प्र.स. 2 से 5)
आर्थिक क्षितिज पर एक मात्र काला बादल असन्तोषजनक विदेशी मुद्रा है और यह उम्मीद की जा सकती है कि उद्योग अपने निर्यात में योगदान देकर इसे सुधारने में अपनी भूमिका निभायेगा। हमारी कम्पनी की चहुंमुखी प्रगति जारी है। मुझे यह बताते हुये खुशी हो रही है कि चालू वर्ष की पहली छः माही ( अप्रैल-सितम्बर, 2023) के दौरान कामकाज में और सुधार हुआ।

गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार दें –
(I) यदि अनुमान निश्चित रूप से सत्य है।
(II) यदि अनुमान संभवतः सत्य है।
(III) यदि आंकड़े अपर्याप्त हैं।
(IV) यदि अनुमान संभवतः असत्य है।
2. कम्पनी का चालू वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2024 को समाप्त होगा-
(A) I
(B) III
(C) II
(D) IV

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. देश की सरकार ने कम्पनी को अपना माल निर्यात करने के लिये कहा है-
(A) I
(B) II
(C) IV
(D) III

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. देश के पास अपर्याप्त विदेशी भंडार है –
(A) II
(B) I
(C) III
(D) IV

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. विदेशों में हमारी कम्पनी द्वारा निर्मित उत्पादों की कोई मांग नहीं है-
(A) I
(C) III
(B) II
(D) IV

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. एक धनराशि को A, B, C तथा D में क्रमश: 3 : 4 : 9 : 10 के अनुपात में विभाजित किया जाता है। यदि D का हिस्सा A के हिस्से से 3612 ₹ अधिक है, तो A एवं D द्वारा एक साथ प्राप्त धनराशि कितनी होगी?
(A) 6568 ₹
(B) 6708 ₹
(C) 6228 ₹
(D) 6028 ₹

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. निम्नलिखित शब्द को अव्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है। आपको अक्षर को पुनर्व्यवस्थित करके शब्द का पता लगाना है और दिये गये विकल्पों में से अन्तिम अक्षर को चिन्हित करना है; अव्यवस्थित शब्द है-
“ATHRE”
(A) H
(B) R
(C) E
(D) A

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

8. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘RICKSHAW’ को ‘TLENUKCZ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में ‘BATTERY’ को कैसे कूटबद्ध किया जायेगा?
(A) DDVWGUA
(B) CDWVUGA
(C) DCVVGUA
(D) CDWUVAG

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दें –
(i) P + Q का अर्थ है P, Q का बेटा है।
(ii) P – Q का अर्थ है P, Q की पत्नी है।
(iii) P × Q का अर्थ है P, Q का भाई है।
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q की माँ है।
(v) P = Q का अर्थ है P, Q की बहन है।
“A × B ÷ C” का क्या अर्थ है?
(A) A, B का भाई है
(B) A, C का पिता है
(C) A, C का मामा है
(D) A, C का भतीजा है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. नीचे दिये गये प्रश्न का अनुमानित मान क्या होगा ?
(52.36)3 = ?
(A) 1,29,600
(C) 1,43,550
(B) 1,38,850
(D) 1,65,790

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.