111. राजस्थान के नक्शे में निम्न में से कौनसा सुदूर दक्षिण में है?
(A) मेड़ता सिटी
(B) सोजत
(C) मारवाड़ जंक्शन
(D) राजसमंद
Show Answer
Hide Answer
112. निम्न में से किस केन्द्र से चन्द्रयान-3 का लॉन्च हुआ था?
(A) सतीश धवन स्पेस केन्द्र
(B) विक्रम सारा भाई स्पेस केन्द्र
(C) फिज़िकल रिसर्च लेबोरेटरी
(D) इसरो (ISRO)
Show Answer
Hide Answer
113. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मैंगो शावर्स – तमिलनाडु
(B) चेरी ब्लॉसम – कर्नाटक
(C) नॉर्वेस्टर्स – पश्चिमी बंगाल
(D) बारदोली छीड़ा – केरल
Show Answer
Hide Answer
114. विरुपाक्ष एवं पंपा देवी तीर्थ किस राज्य में स्थित थे?
(A) विजयनगर
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) पांड्य
Show Answer
Hide Answer
115. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र माना जाता है ?
(A) ऑटोमोबाइल उत्पादन
(B) जंगल
(C) खनन
(D) (B) एवं (C) दोनों
Show Answer
Hide Answer
116. किरातार्जुनीयम् के लेखक कौन हैं?
(A) कालिदास
(B) भारवि
(C) माघ
(D) भवभूति
Show Answer
Hide Answer
117. निम्न में से किस दर्रे में होकर जवाहर सुरंग निकलती है?
(A) रोहतांग
(B) नाथूला
(C) बनिहाल
(D) डुंगरि ला
Show Answer
Hide Answer
118. भारत ने हैती से अपने नागरिकों को निकालने के लिये कौनसा अभियान आरम्भ किया था?
(A) ऑपरेशन इन्द्रावती
(B) ऑपरेशन अपलिफ्ट
(C) ऑपरेशन सेफ प्लेसस
(D) ऑपरेशन सफल
Show Answer
Hide Answer
119. ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 14 नवंबर
(D) 19 नवंबर
Show Answer
Hide Answer
120. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP26 में किस अवधारणा को प्रस्तुत किया गया?
(A) पर्यावरण के लिये जीवनशैली
(B) सतत विकास के लिये जीवनशैली
(C) गरीबी उन्मूलन के लिये जीवनशैली
(D) सभी की समानता के लिये जीवनशैली
Show Answer
Hide Answer