121. हाल ही में भारत सरकार द्वारा हाशिये के वर्ग अथवा वंचित वर्ग के लोगों को सीधे वित्तीय लाभ देने के लिये किस पोर्टल को शुरू किया गया है?
(A) PM-SURAJ
(B) PM-USHA
(C) SAMARTH
(D) SWAYAM
Show Answer
Hide Answer
122. निम्न में से कौनसे प्राकृतिक हत्यारी कोशिकाएं कहलाती हैं?
(A) मोनोसाइट्स
(B) न्यूट्रोफिल्स
(C) थ्रॉम्बोसाइट्स
(D) लिम्फोसाइट्स
Show Answer
Hide Answer
123. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश द्वारा दिया जाता है ?
(A) फिलीपींस
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) मलेशिया
Show Answer
Hide Answer
124. निम्न में से कौन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर नहीं रहे?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) डॉ. बिमल जालान
(C) डॉ. आई.जी. पटेल
(D) डॉ. अरविन्द पनगढ़िया
Show Answer
Hide Answer
125. 2023 का नोबेल शान्ति पुरस्कार प्रदान किया गया –
(A) नरगेस मोहम्मदी को
(B) पियरे एगोस्टिनी को
(C) जॉन फॉसे को
(D) सुलुहु हसन को
Show Answer
Hide Answer
126. वर्ष 2023 का राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी, दिल्ली पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) श्रीमति दीप्ति किरण
(B) अविनाश चुण्डावत
(C) डॉ. गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित
(D) जयेन्द्र सिंह
Show Answer
Hide Answer
127. 1945-46 में उदयपुर में हुए अखिल भारतीय लोक राज्य परिषद के नवें सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) बलवंत राय मेहता
Show Answer
Hide Answer
128. राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 2006
(B) 2000
(C) 2009
(D) 2011
Show Answer
Hide Answer
129. देवराय का युद्ध, 1659 में हुआ था –
(A) औरंगज़ेब और दारा शिकोह के बीच
(B) अजमेर के सवाई जयसिंह और मराठों के बीच
(C) सुल्तान इल्तुतमिश और मेवाड़ के महाराणा जैत्र सिंह के बीच
(D) बीकानेर के राव जैतसी और मारवाड़ के मालदेव के बीच
Show Answer
Hide Answer
130. देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गई प्रसाद (PRASAD) योजना में राजस्थान का कौनसा धार्मिक तीर्थ स्थल शामिल नहीं है?
(A) पुष्कर (अजमेर)
(B) मालासेरी डूंगरी (असींद, भीलवाड़ा)
(C) कपिल सरोवर (कोलायत, बीकानेर)
(D) खाटू श्याम जी (सीकर)
Show Answer
Hide Answer