141. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1947
(B) 1991
(C) 2018
(D) 2010
Show Answer
Hide Answer
142. तरंगदैर्ध्य की SI इकाई क्या है?
(A) हर्ट्ज़
(B) डायोप्टर
(C) फैराडे
(D) मीटर
Show Answer
Hide Answer
143. SIPRI का पूरा नाम क्या है?
(A) स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट
(B) स्वीडिश इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट
(C) स्विट्ज़रलैंड इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट
(D) सारायेवो इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट
Show Answer
Hide Answer
144. ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ शब्द का सम्बन्ध है-
(A) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से
(B) विश्व बैंक सम्मेलन से
(C) संयुक्त राष्ट्र निशस्त्रीकरण सम्मेलन से
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन सम्मेलन से
Show Answer
Hide Answer
145. ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स 2023 का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
Show Answer
Hide Answer
146. हाल ही में घोषित “ADITI” स्कीम किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) प्रतिरक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) वित्त
Show Answer
Hide Answer
147. 2023 के अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्यकृति सिंह का संबंध किस खेल से है?
(A) तैराकी
(B) घुड़सवारी
(C) तीरंदाजी
(D) निशानेबाजी
Show Answer
Hide Answer
148. किस पर्वत मालाओं को सह्याद्री भी कहा जाता है?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) विन्ध्याचल
(D) सतपुड़ा
Show Answer
Hide Answer
149. ‘भैरोदेव डाकव’ अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) दौसा
Show Answer
Hide Answer
150. हुमायूँ के मकबरे के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
(A) यह चार बाग शैली के बगीचे के मध्य अवस्थित है।
(B) लाल बलुआ पत्थर मकबरे की मुख्य निर्माण वस्तु है।
सही कूट चुनिये –
(A) केवल A सही है
(B) केवल B सही है
(C) दोनों सही नहीं हैं
(D) दोनों A तथा B सही हैं
Show Answer
Hide Answer