11. वर्ष 1998 का प्रथम दिन गुरुवार था। वर्ष 2001 का अन्तिम दिन कौनसा होगा ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
Show Answer
Hide Answer
12. पुरुषों की एक पंक्ति में सुजल दायीं ओर से 30वें स्थान पर हैं और गर्वित बाईं ओर से 20वें स्थान पर हैं, जब वे अपना परस्पर स्थान बदलते हैं; तो सुजल दायीं ओर से 35वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 44
(B) 34
(C) 54
(D) 45
Show Answer
Hide Answer
13. एक व्यक्ति का परिचय देते हुये श्याम लाल ने कहा- उस व्यक्ति का इकलौता पुत्र मेरा पिता है। श्याम लाल एवं उस व्यक्ति में क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) पिता
(C) पुत्र
(D) दादा
Show Answer
Hide Answer
14. विषम पद ज्ञात कीजिये –
275, 396, 385, 891, 932
(A) 891
(B) 385
(C) 396
(D) 932
Show Answer
Hide Answer
15. श्रृंखला पूरी करें –
IZA, 3YB, 6XC, 10WD, …… ?
(A) 14VE
(B) 15UE
(C) 15VE
(D) 12VE
Show Answer
Hide Answer
16. निम्न में से विषम को पहचानिये –
(A) BNNAAA
(B) OAGRNE
(C) GAERPS
(D) JSIEAMN
Show Answer
Hide Answer
17. लुप्त मान ज्ञात कीजिये –
11 : 22 : 33 : _?_
(A) 118
(B) 120
(C) 78
(D) 66
Show Answer
Hide Answer
18. पांच पुस्तकें एक दूसरे के ऊपर रखी हुई हैं। E, A के ऊपर है, C, B के नीचे है। यदि A, B के ऊपर है और D, C के नीचे है, तो शीर्ष पर कौनसी पुस्तक है?
(A) A पुस्तक
(B) E पुस्तक
(C) B पुस्तक
(D) D पुस्तक
Show Answer
Hide Answer
19. शुद्धतापूर्वक गणना कीजिये –
1148 + 28 × 1408 ÷ 32 = ?
(A) 1800
(B) 1804
(C) 1814
(D) 1822
Show Answer
Hide Answer
20. 3 से 100 तक ऐसी कितनी संख्याएँ है जो 4 से *विभाज्य हैं और या तो इकाई अंक या दहाई अंक अथवा दोनों में 4 शामिल है?
(A) 10
(B) 11
(C) 19
(D) <10
Show Answer
Hide Answer