VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

Section – D (हिंदी)

151. ‘दोपहर तक जरूर आ जाना’ वाक्य निम्नलिखित में से क्या है?
(A) विधानवाचक
(B) निषेधवाचक
(C) विधिवाचक
(D) प्रश्नवाचक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

152. निम्नलिखित में से शुद्ध विकल्प कौनसा है?
(A) मनः + योग = मनोयोग
(B) मनः + भाव = मनाभाव
(C) निः+ जल = निजल
(D) नि: + विकार = निर्विकार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

153. ‘कहीं का नहीं’ के लिये उपयुक्त है –
(A) घड़ों पानी पड़ना
(B) चल बसना
(C) घर का न घाट का
(D) चार दिन की चांदनी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

154. निम्नलिखित में से अकर्मक क्रिया नहीं है
(A) हँसना
(B) दौड़ना
(C) उठना
(D) पीना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

155. ‘मैंने एक व्यक्ति देखा जो बड़ा दुबला-पतला था’ वाक्य में विशेषण उपवाक्य क्या है?
(A) मैंने एक व्यक्ति देखा
(B) जो बड़ा दुबला पतला था
(C) व्यक्ति देखा जो बड़ा
(D) एक व्यक्ति देखा जो

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

156. निम्नलिखित में से गुण संधि का उदाहरण है-
(A) शिवालय
(B) महोत्सव
(C) विद्यार्थी
(D) भानूदय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

157. निम्न में से शुद्ध विकल्प है-
(A) पाप-पुण्य – द्वंद्व समास
(B) रामराज्य – कर्मधारय समाय
(C) प्रतिदिन – तत्पुरुष समास
(D) काला बाजार – द्विगु समास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

158. निम्नलिखित में से ‘आ’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है-
(A) आरक्त
(B) अधिकरण
(C) आकाश
(D) आचरण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

159. ‘तुच्छ व्यक्ति के साथ मित्रता नहीं निभति’ के लिए उपयुक्त है-
(A) ओछे की प्रीत बालू की भीत
(B) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती
(C) एक तो करेला और दूसरा नीम चढ़ा
(D) ऊँट के मुँह में जीरा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

160. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य है-
(A) उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।
(B) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।
(C) लोकप्रिय अभिनेता का सम्मान सभी करते हैं।
(D) सूर्योदय होने पर कुहासा जाता रहा।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.