VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

171. अनुच्छेद के अनुसार, पंडित मुकुंदराम शास्त्री ने क्या किया?
(A) ललद्यद के वाखों को प्रकाशित किया।
(B) ग्रियर्सन को वाखों के संकलन में सहयोग दिया।
(C) आर.सी. टेंपल की वाख्रों के समझने में मदद की।
(D) ‘तारीखे कश्मीर’ के संपादन में सहायता की।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

172. ललद्यद के वाख्रों का संपादन निम्नलिखित में से पहले किसने किया?
(A) रैणा
(B) आर. सी. टेंपल
(C) पंडित मुकुंदराम शास्त्री
(D) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

173. अनुच्छेद के अनुसार, लोगों का ध्यान ललद्यद की तरफ कब गया?
(A) ‘ललवाक्यानि’ के प्रकाशन के बाद
(B) ‘तारीखे कश्मीर’ में उल्लेख के बाद
(C) बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में
(D) ‘दी वर्ड ऑफ लला’ के प्रकाशन के बाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

174. इनमें से कौनसा वाक्य सकर्मक क्रिया है?
(A) श्याम दौड़ रहा है।
(B) मैं आ रहा हूँ।
(C) मोहन पेड़ देख रहा है।
(D) सलीम हँस रहा है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

175. दीर्घ संधि के संधि-विच्छेद की दृष्टि से उपयुक्त उदाहरण नहीं है-
(A) आत्मा + आनंद
(B) गदा + आघात
(C) वार्ता + लाप
(D) महा + आत्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

176. विलोम शब्दों को दर्शाने वाला विकल्प नहीं है –
(A) प्रसन्न – खिन्न
(B) स्थावर – जंगम
(C) मधुर – सुमधुर
(D) उत्कर्ष – अपकर्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

177. ‘व्यूह’ में संधि है
(A) दीर्घ संधि
(B) यण संधि
(C) गुण संधि
(D) विसर्ग संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

178. अशुद्ध शब्द है
(A) आनुपातिक
(B) इतिहासिक
(C) वैदिक
(D) निरपराध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

179. ‘कलाप्रवीण’ शब्द में समास है-
(A) संप्रदान तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) सम्बन्ध तत्पुरुष
(D) अधिकरण तत्पुरुष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

180. ‘उल्टे छुरे मूंडना’ मुहावरे का अर्थ होता है-
(A) ठगना
(B) लांछन लगाना
(C) व्यंग्य करना
(D) परेशान करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.