181. ‘अपनी प्रशंसा करना’ कहलाता है –
(A) गले का हार
(B) गाल फुलाना
(C) गाल बजाना
(D) गुलछर्रे उड़ाना
Show Answer
Hide Answer
182. ‘चन्द्रचूड़’ शब्द में समास है-
(A) अव्ययीभाव समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्वंद्व समास
(D) कर्मधारय समास
Show Answer
Hide Answer
183. वह जो शीघ्र उत्तर देने की बुद्धि रखता है, कहलाता है
(A) लब्ध प्रतिष्ठ
(B) विशेषज्ञ
(C) प्रत्युत्पन्न मति
(D) वैयाकरण
Show Answer
Hide Answer
184. ‘खल’ शब्द का अनेकार्थी नहीं है-
(A) दुष्ट
(B) बर्बाद
(C) खरल
(D) धतूरा
Show Answer
Hide Answer
185. किस विकल्प में सब परस्पर पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुर, देव, निर्जर
(B) अनि, कटक, अराति
(C) नारी, दारा, वामा
(D) कांत, वर, नाथ
Show Answer
Hide Answer
186. यण संधि से बना शब्द है –
(A) अन्वेषण
(B) वनौपधि
(C) नायक
(D) राजर्षि
Show Answer
Hide Answer
187. अशुद्ध वाक्य है
(A) उसके सिर में घने बाल हैं।
(B) अपनों से बैर अच्छा नहीं।
(C) वहाँ आँखों का मुफ्त ऑपरेशन होगा।
(D) मैंने पत्ते को बहते हुए देखा।
Show Answer
Hide Answer
188. ‘पावस’ का अर्थ वर्षा ऋतु है तो ‘पायस’ का अर्थ होगा-
(A) कीचड़
(B) खीर
(C) पंख
(D) कमल
Show Answer
Hide Answer
189. ‘चरण-कमल बंदौ हरिराई’ पंक्ति में अलंकार है-
(A) उत्प्रेक्षा
(B) अतिश्योक्ति
(C) रूपक
(D) श्लेष
Show Answer
Hide Answer
190. वे क्रियापद जो संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि से बनते हैं, कहलाते हैं-
(A) कृदंत क्रिया
(B) सजातीय क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) सहायक क्रिया
Show Answer
Hide Answer