31. निम्नलिखित प्रश्न में लुप्त अंक ज्ञात कीजिये ।
(A) 24
(B) 62
(C) 36
(D) 44
Show Answer
Hide Answer
32. एक दिन में घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं?
(A) 24
(B) 22
(C) 21
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
33. 100 और 300 के बीच कितनी संख्याएं 2 के साथ प्रारम्भ या समाप्त होती है?
(A) 100
(B) 110
(C) 120
(D) 140
Show Answer
Hide Answer
34. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये –
47 × 38 = 8374, 53 × 16 = 6135, 20 × 92 = ?
(A) 1840
(B) 2902
(C) 9220
(D) 2920
Show Answer
Hide Answer
35. दिसम्बर, 1984 की किन तारीखों को रविवार पड़ा था?
(A) 2, 9, 16, 23, 30
(B) 3, 10, 17, 24, 31
(C) 6, 13, 20, 27
(D) 1, 8, 15, 22, 29
Show Answer
Hide Answer
36. चार विकल्पों में से एक आकृति का चयन करें, जिसे रिक्त स्थान में रखने पर पैटर्न पूरा हो जायेगा ?
Show Answer
Hide Answer
37. एक आदमी 28 मीटर उत्तर की ओर चला वह अब दाईं ओर मुड़ा और 11 मीटर चला। वह एक बार फिर से दायें मुड़ा और 12 मीटर चला। इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ा और 23 मीटर चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Show Answer
Hide Answer
38. आप रिक्त स्थान में कौनसी संख्या लिखेंगे?
(A) 37
(B) 36
(C) 35
(D) 34
Show Answer
Hide Answer
39. निम्न श्रृंखला को पूर्ण कीजिये –
2, 7, 12, 17, 22, _?_
(A) 7
(B) 17
(C) 27
(D) 37
Show Answer
Hide Answer
40. A और B एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, B और C उस कार्य को 15 दिन में कर सकते हैं और C तथा A उस कार्य को 20 दिन में कर सकते हैं। यदि A, B व C तीनों मिलकर कार्य करते हैं, तो वे उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 5 दिन
(B) 7 ⅚ दिन
(C) 10 दि
(D) 5 ⅔ दिन
Show Answer
Hide Answer