VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

VMOU Rajasthan PTET Exam 9 June 2024 (Answer Key)

61. विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति अभिवृत्ति जाँचने के लिये कौनसा तरीका अधिक सटीक रहेगा?
(A) विद्यार्थियों द्वारा दिये गए कई प्रश्नों के मौखिक उत्तर ।
(B) विभिन्न परिस्थितियों में उनके द्वारा किया गया व्यवहार ।
(C) उनके लिखित उत्तर।
(D) उनके मूड का अवलोकन ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. अध्यापक का कौनसा गुण विद्यार्थियों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है?
(A) उसकी समयबद्धता
(B) उसकी निष्पक्षता
(C) उसका अनुशासन के प्रति प्रेम
(D) उसका प्रभुत्व

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाना चाहिये –
(A) उनकी रुचियों के अनुसार।
(B) उनके बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखते हुए।
(C) उनके आयु स्तर को ध्यान में रखते हुए ।
(D) उनके अंतिम परीक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. बालक के उन्नयन एवं विकास में सर्वाधिक भूमिका होती है।
(A) समर्पित शिक्षक की
(B) अच्छी पुस्तकों की
(C) उत्तम क्रीड़ा स्थल की
(D) विशाल विद्यालय भवनों की

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. सामाजिक परिपक्वता युक्त व्यक्ति की निर्णय क्षमता होती है-
(A) अनिश्चित
(B) अनिर्णयात्मक
(C) तुरन्त
(D) सुनिश्चित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. अतिरिक्त पाठ्यचर्या कार्यक्रमों की क्या आवश्यकता है?
(A) यह समय की बर्बादी है।
(B) यह आत्म सम्मान को बढ़ाता है।
(C) सर्वांगीण विकास के लिये यह आवश्यक है।
(D) यह खाली समय का सदुपयोग है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. अच्छा शिक्षण सर्वोत्तम रूप से परिलक्षित होता है-
(A) छात्रों की उपस्थिति से।
(B) उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या से ।
(C) छात्रों द्वारा पूछे गए सार्थक प्रश्नों से।
(D) कक्षा में शान्तिपूर्ण वातावरण से।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. एक पेशे का रूप में शिक्षण में सबसे आकर्षक क्या है?
(A) आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर
(B) राष्ट्रनिर्माण में योगदान
(C) युवा मन से जुड़ना
(D) लंबी छुट्टियां

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. बालक की प्रवेश परीक्षा के पश्चात् उसके भविष्य की शिक्षा के लिये क्या करना चाहिये?
(A) अभिभावकों को निर्णय लेना चाहिये।
(B) बालकों को निर्णय लेना चाहिये।
(C) शाला प्रधान को निर्णय लेना चाहिये।
(D) अभिवृत्ति एवं अभिरुचि परीक्षण का आयोजन होना चाहिये।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. प्रधानाचार्य का विश्वास जीतने के लिये अध्यापक को-
(A) प्रधानाचार्य को गिफ्ट देते रहना चाहिये।
(B) प्रधानाचार्य को अन्य अध्यापकों की चुगली और उनके लिये पाबन्दी करना चाहिये।
(C) अपने स्वयं के शिक्षण कार्य को संतोषजनक तरीके से करने में लगे रहना चाहिये।
(D) विद्यार्थियों के बीच प्रसिद्धि प्राप्त करनी चाहिये।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.