71. नेता के लिये किस क्षेत्र का ज्ञान सर्वाधिक आवश्यक होता है?
(A) मनोविज्ञान का
(B) सम्मोहन शक्ति का
(C) राजनीति का
(D) प्रभावी वक्तव्य का
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से कौनसे रवैये में शिक्षक सहयोग और व्यावसायिक विकास में बाधा डालने की सबसे अधिक संभावना होती है?
(A) अहंकार प्रेरित व्यबहार
(B) नए विचारों और फीडबैक के प्रति खुलापन
(C) संसाधनों और विशेषज्ञता को साझा करने की इच्छा
(D) टीमवर्क और सामूहिक सफलता पर जोर
Show Answer
Hide Answer
73. नैतृत्व क्षमता का एक समुच्चय है।
(A) व्यक्तित्व
(B) संज्ञानात्मक कौशल
(C) व्यवहारात्मक कौशल
(D) संचार कौशल
Show Answer
Hide Answer
74. प्रभावी कक्षा प्रबन्धन के लिये कौनसी योग्यता महत्त्वपूर्ण है?
(A) सूक्ष्म प्रबन्धन
(B) परिवर्तन का विरोध
(C) लचीलापन
(D) अधिनायकवाद
Show Answer
Hide Answer
75. निम्नलिखित में से कौनसा योगात्मक मूल्यांकन का उदाहरण है?
(A) अंतिम परीक्षा
(B) साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी
(C) समूह परियोजनाएं
(D) कक्षा-चर्चाएं
Show Answer
Hide Answer
76. विद्यार्थियों की वास्तविक शिक्षा वह है-
(A) जो वैश्विक अभिवृत्ति को उत्पन्न करें।
(B) जो कठोर राष्ट्रीय भावना को उत्पन्न करें।
(C) जो संस्थागत धार्मिक अभिवृत्ति को उत्पन्न करें।
(D) जो धर्म-विरुद्ध तथा वैज्ञानिक अभिवृत्ति को उत्पन्न करें।
Show Answer
Hide Answer
77. अध्यापक का सर्वाधिक ईमानदारी पूर्वक मनोवैज्ञानिक कार्य है-
(A) उसे राष्ट्रीयता की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिये।
(B) उसे सामुदायिक भावना को विकसित करना चाहिये।
(C) उसे जातीय भावना का विकास करना चाहिये।
(D) उसे सभी के जीवन की एकता का विश्वास पैदा करना चाहिये।
Show Answer
Hide Answer
78. कुशल नेतृत्व वाले व्यक्ति का गुण है –
(A) सामान्य व्यक्ति जैसा
(B) समूह का नेता
(C) उच्च आदर्श
(D) चापलूसी
Show Answer
Hide Answer
79. बालक के सामाजिक विकास हेतु आवश्यक है –
(A) धन
(B) संयुक्त परिवार
(C) एकल परिवार
(D) मित्र
Show Answer
Hide Answer
80. विद्याथियों के शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार हेतु अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिये-
(A) विद्यार्थियों के कार्य की निगरानी करने हेतु ।
(B) अतिरिक्त ट्यूशन की व्यवस्था हेतु ।
(C) इस विषय में चिंतित रहने हेतु ।
(D) शिक्षकों के साथ बार-बार बातचीत करने हेतु ।
Show Answer
Hide Answer