81. कौशल विकास है-
(A) शिक्षण
(B) अनुदेश
(C) प्रशिक्षण
(D) प्रौद्योगिकी
Show Answer
Hide Answer
82. आधुनिक विद्यालय प्रायः सर्वाधिक अवहेलना करते प्रतीत होते हैं –
(A) खेलकूद की
(B) सामाजिक सक्रियता की
(C) मूल्य संवर्धन की
(D) शैक्षिक नियोजन की
Show Answer
Hide Answer
83. पाठ्यचर्या को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है –
(A) स्थानीय ज्ञान द्वारा
(B) भारतीय इतिहास द्वारा
(C) भारतीय भौगालिक ज्ञान द्वारा
(D) भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा
Show Answer
Hide Answer
84. सामाजिक रूप से परिपक्व शिक्षक सकारात्मक कक्षा वातावरण को कैसे बढ़ावा देते हैं?
(A) किसी विद्यार्थी के प्रति पक्षपात दिखाकर ।
(B) शिक्षण समय के बाद विद्यार्थियों के साथ बातचीत से बचकर ।
(C) संघर्षों को संबोधित करके और छात्रों के बीच सम्मान को बढ़ावा देकर।
(D) व्यक्तिगत जरूरतों पर विचार किये बिना नियमों का सख्ती से पालन करना।
Show Answer
Hide Answer
85. शैक्षिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के फलस्वरूप अध्यापक का कार्य-
(A) सरल हो गया है
(B) कठिन हो गया है
(C) बढ़ गया है
(D) वैज्ञानिक हो गया है
Show Answer
Hide Answer
86. कौनसी शिक्षण पद्धति छात्र केन्द्रित शिक्षण और सक्रीय भागीदारी पर केन्द्रित है?
(A) व्याख्यान विधि
(B) सीधे निर्देशन
(C) पूछताछ आधारित शिक्षा
(D) ड्रिल और अभ्यास
Show Answer
Hide Answer
87. छात्रों को व्यावसायिक परामर्श की आवश्यकता है, क्योंकि –
(A) उन्हें अपनी रुचि की नौकरी मिल सकती है।
(B) उन्हें अपनी रुचि के अनुसार नौकरी और संतुष्टि मिल सकती है।
(C) उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी मिल सकती है।
(D) उन्हें अपने माता-पिता की पसंद की नौकरी मिल सकती है।
Show Answer
Hide Answer
88. कौनसी विधि द्वारा विद्यार्थी सबसे ज्यादा तथा उत्तम गति से सीखता है?
(A) देखकर
(B) पढ़कर
(C) सुनकर
(D) स्वयं करके
Show Answer
Hide Answer
89. एक शिक्षक के रूप में, आप बालिकाओं को प्रोत्साहित करेंगे-
(A) स्वावलम्बी बनने के लिये
(B) उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये
(C) अपनी प्रतिभा का परिमार्जन करने के लिये
(D) विवाह करने के लिये
Show Answer
Hide Answer
90. एक प्रभावी संप्रेषण की आवश्यकता है.
(A) भाषा पैटर्न में बदलाव ।
(B) उचित हाव-भाव ।
(C) विषय का ज्ञान ।
(D) सुन्दर व्यक्तित्व।
Show Answer
Hide Answer