हार्ड डिस्क या हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) क्या है ? हार्ड डिस्क के प्रकार

हार्ड डिस्क या हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) क्या है ? हार्ड डिस्क के प्रकार

हार्ड डिस्क या हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) क्या है ?

हार्ड डिस्क (hard disk) को हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD – Hard Disk Drive) भी कहते है। कंप्यूटर दो तरह की स्टोरेज डिवाइस का उपयोग करता है जिसमें हार्ड डिस्क द्वितीय मेमोरी डिवाइस है। यह डाटा को स्थाई रूप से संग्रहित करके रखती है। जिस तरह एक लाइब्रेरी में किताबों को रखने के लिए अलमारी की आवश्यकता होती है उसी तरह कंप्यूटर को भी ऐसे उपकरण की आवश्यकता होती है जिसमें वह अपना डिजिटल डाटा को स्टोर कर सके डिजिटल डाटा जैसे – डाक्यूमेंट्स, इमेज, वीडियोज, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्राम आदि होते है। हार्ड डिस्क एक प्रकार की नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है जो कंप्यूटर के डाटा को लम्बे समय के लिए स्टोर रखती है।

हार्ड डिस्क के प्रकार (Types of hard disk in hindi)

हार्ड डिस्क के चार प्रकार होते है जो निम्नलिखित है –

PATA (Parallel Advanced Technology Attachment)

PATA हार्ड डिस्क सबसे पुरानी हार्ड डिस्क है जिसका उपयोग पहली बार वर्ष 1986 में किया गया था। इस ड्राइव को पहले इंटरग्रटेड ड्राइव इलेक्ट्रॉनिक्स (IDE) के रूप में जाना जाता था। PATA हार्ड डिस्क कंप्यूटर से जुड़ने के लिए ATA इंटरफ़ेस स्टैंडर्ड का उपयोग करती है। PATA हार्ड डिस्क का डाटा ट्रांसफर रेट 133 MB/S तक है, यह एक धीमी गति से कार्य करने वाली हार्ड डिस्क है।

SATA (Serial Advanced Technology Attachment)

वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे कम्प्यूटरों और लैपटॉप में आपको SATA जैसी हार्ड डिस्क मिलेगी। PATA हार्ड डिस्क से ज्यादा SATA हार्ड डिस्क का डाटा ट्रांसफर रेट अधिक होता है, इसकी गति 150 MB/S से 600 MB/S तक होता है।

SCSI (Small Computer System Interface)

SCSI प्रकार के हार्ड डिस्क कम्प्यूटर से जुड़ने के लिए छोटे कम्प्यूटर सिस्टम इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करते है। ये हार्ड डिस्क IDE हार्ड डिस्क के समान ही होते है। SCSI हार्ड डिस्क के नए संस्करण ( 16-Bit ultra – 640 ) की डाटा ट्रांसफर स्पीड 640 MBps तक की होती है। यह हार्ड डिस्क 12 मीटर की लम्बाई वाली केबल के साथ 16 डिवाइस से जुड़ सकती है।

SSD (Solid State Drive)

SSD हार्ड डिस्क वर्तमान की सबसे प्रचलित डिवाइस है यह बाकी सारी डिवाइस से कई गुना अच्छी और तेज है। SSD हार्ड डिस्क डाटा को स्टोर करने के लिए फ़्लैश मेमोरी टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है और इसकी डाटा एक्सेस स्पीड बहुत तेज होने के कारण यह काफी महंगी भी होती है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.