81. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग विपरीत रेडियोग्राफी में होता है ?
(A) बेरियम सल्फेट
(B) सोडियम आयोडाइड
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
Show Answer
Hide Answer
82. आधुनिक एक्स-रे नली में कैथोड किसकी बनी होती है ?
(A) टंगस्टन + थोरियम
(B) टंगस्टन + कॉपर
(C) टंगस्टन + निकिल
(D) केवल टंगस्टन
Show Answer
Hide Answer
83. एन्जियोग्राफी किसके अध्ययन हेतु उपयोगी है ?
(A) यकृत
(B) गुर्दा
(C) धमनी
(D) दिमाग
Show Answer
Hide Answer
84. टी-1 व्हेटड ‘एम0आर0आई0’ चित्र में जल किस रंग का दिखेगा ?
(A) सफेद
(B) गहरा स्लेटी
(C) काला
(D) हल्का स्लेटी
Show Answer
Hide Answer
85. निम्न में एम0आर0आई0 का दुष्प्रभाव क्या है ?
(A) आयनाईजिंग किरणों की अधिक मात्रा
(B) नाड़ी सम्बंधी विवरण बिना फर्क दिखाए
(C) पेसमेकर हृदय यंत्र उपयोग करने वाले के लिए अनुपयुक्त
(D) 2-डी चित्र
Show Answer
Hide Answer
86. निम्नलिखित में से किस तकनीक में आयनित विकिरण प्रयोग नहीं किया जाता है ?
(A) रेडियोग्राफी
(B) एम0आर0आई0
(C) सी0टी0 स्कैन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
87. एम0आर0आई0 का पूरा नाम क्या है ?
(A) मैग्नेटिक रेजोनेंस इन्फॉर्मेशन
(B) मैग्नेटिक रेजोनेंस इंडेक्स
(C) मैग्नेटिक रेजोनेंस इल्नेस
(D) मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग
Show Answer
Hide Answer
88. बी-स्कैन अल्ट्रासाउंड उपकरण को किस की छवि बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) हड्डी
(B) रक्त वाहिका
(C) नरम ऊतक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
89. ऊर्ध्वाकार समानांतर स्कैन लाइनें किस ट्रांसडयूसर प्रारूप के साथ दिखती हैं ?
(A) वेक्टर
(B) उत्तल
(C) रैखिक
(D) वक्रीय
Show Answer
Hide Answer
90. ध्वनि तरंगे जो कि अल्ट्रासाउण्ड में उपयोगी हैं वे –
(A) मानव के सुनने की परास में
(B) मानव के सुनने की परास से अधिक
(C) मानव के सुनने की परास से कम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
91. निम्न में से कौन सा लम्बी हड्डी का भाग नहीं है ?
(A) हपीफाइसिस
(B) मेटाफाइसिस
(C) डाईफाइसिस
(D) एन्डोफाइसिस
Show Answer
Hide Answer
92. एक निश्चित सीमा के भीतर छवि की चमक क्या नियंत्रित करता है ?
(A) विंडो चौड़ाई
(B) विंडो स्तर
(C) वॉक्सेल
(D) सी.टी. अंक
Show Answer
Hide Answer
93. एक्स-रे फिल्म को विकसित करने के लिए प्रयोग किए जाने वाला द्रव किस रंग के बैग में डाला जाएगा ?
(B) लाल
(C) नीला
(D) सफेद
Show Answer
Hide Answer
94. आधान से पहले, रक्त उत्पादों मे कौन से संक्रामक एजेंट के लिए परीक्षण नहीं किया जाता है ?
(A) हेपेटाइटस C
(B) हेपेटाइटस B
(C) सूजाक
(D) एच0आई0वी0
Show Answer
Hide Answer
95. मेडिकल टर्मिनेशन एक्ट 1971 के अंतर्गत चिकित्सा प्रणाली द्वारा गर्भावस्था की समाप्ति की जा सकती है –
(A) 12 सप्ताह
(B) 16 सप्ताह
(C) 20 सप्ताह
(D) 24 सप्ताह
Show Answer
Hide Answer
96. मलेरिया किस से फैलता है ?
(A) नर एनोफीलीज मच्छर
(B) मादा एनोफीलीज मच्छर
(C) नर क्युलेक्स मच्छर
(D) मादा क्युलेक्स मच्छर
Show Answer
Hide Answer
97. विकिरण के प्रभाव को कम करने के लिए निवारक उपायों में शामिल हैं –
(A) एक्सपोजर समय कम करें
(B) दूरी बढ़ायें
(C) सुरक्षात्मक ढाल का उपयोग करें
(D) उपर्युक्त समी
Show Answer
Hide Answer
98. एक व्यक्ति पर विकिरण के प्रभाव का अनुश्रवण व मापन किया जाता है –
(A) स्टॉइकियोमेट्री द्वारा
(B) इंसिटोमेट्री द्वारा
(C) डोजीमेट्री द्वारा
(D) थर्मोमेट्री द्वारा
Show Answer
Hide Answer
99. विकिरण में आंशिक एक्सपोजर के जैविक प्रभाव हैं –
(A) मोतियाबंद बनना
(B) बाल झड़ना
(C) स्थायी बांझपन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
100. रेडियोग्राफी में अवशेषित अंश को ____ के संदर्भ में मापा जाता है।
(A) सिवर्ट्स
(B) रेम
(C) रोएंटजन
(D) ग्रे
Show Answer
Hide Answer
इस प्रश्नपत्र को शेयर करना न भूलें। वेबसाइट से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ईमेल न्यूज़ लेटर सब्सक्राइब करना न भूलें।
अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं –
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 067 (UBTER) सहकारी निरीक्षक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 046 (UBTER) लैब असिस्टेंट वनस्पति विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 045 (UBTER) लैब असिस्टेंट जंतु विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014
[UKSSSC, UKPSC, UBTER और समूह ‘ग’ के कई प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध हैं।]
Super sir
Other states k paper dekhna h
Sir, i need more questions or papers for X-ray radiogrpher technician Exam…please help me
Sir I need more x ray radiographer previous year question paper in English language
I need more x ray radiographer pyq in English