Chandigarh Police Constable Exam Paper 23 July 2023 – Answer Key

61. चण्डीगढ़ से एक बस चलती है। बस में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या की तीन गुना है। अंबाला में 12 पुरुष बस से उतर जाते हैं और 16 महिलाएं बस में चढ़ जाती है। अब बस में पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है। शुरू में बस में कितने यात्रियों ने प्रवेश किया था ?
(A) 56
(B) 66
(C) 46
(D) 76

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. राम, मोहित और अमित एक कार्य को क्रमशः 12 दिन, 10 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। राम मोहित और अमित मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(A) B
(B) 4
(C) 2
(D) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. एक मोटरबोट धारा के साथ 2 घंटे में 24 किमी और धारा के विपरीत 1 घंटे में 10 किमी चलती है। मोटरबोट की गति किलोमीटर प्रति घंटा में है:
(A) 14
(B) 10
(C) 11
(Dy 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. यदि 3x + 2y = 7 और 4x – Y = 24 तो X – Y = ?
(A) 9
(B) 1
(C) –9
(D) –1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. चार लगातार संख्याओं का LCM 60 है। पहली दो संख्याओं का योग चौथी संख्या के बराबर है। चार संख्याओं का योग क्या है

(A) 17
(B) 14
(C) 21
(D) 24

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. पहली पाँच अभाज्य संख्याओं का योग क्या है ?
(A) 11
(B) 18
(C) 26
(D) 28

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. टाईब्रेकर एक अतिरिक्त प्रतियोगिता है जो प्रतियोगिता में बराबरी के प्रतिभागियों में से एक विजेता चुनने के लिए आयोजित की जाती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से एक स्थिति का चुनाव करें जो टाइब्रेकर का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती है।
(A) फुटबॉल मैच में मध्यांतर के समय स्कोर 2-2 से बराबर होता है।
(B) सेरेना और मारिया ने खेल में 1 सेट प्राप्त किया है। 
(C) अंपायर यह निर्णय लेने के लिए एक सिक्का उछालता है कि किस टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी ?
(D) आर सी बी और के के आर 140 पर ऑलआउट हो गए।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. 48, 168 और 324 का HCF ज्ञात करें।
(A) 12
(B) 18
(C) 28
(D) 36

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. 5 वर्ष पहले, एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुना थी, अब से पाँच वर्षों बाद व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 3 गुना हो जाएगी। अब उस आदमी की आयु कितनी है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 60 वर्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. 35 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GAME’ को ‘HZND’ के रूप में लिखा जाता है। इस कूट भाषा में ‘RAVI को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) VIAR
(B) SBWJ
(C) SZWJ
(D) SZWH

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. प्लासी के युद्ध में अंग्रेज़ों की विजय किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1690
(B) 1748
(C) 1754
(D) 1757

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या जिससे तीन क्रमागत सम प्राकृतिक संख्याओं का गुणनफल सदेव विभाज्य होता है. क्या है।
(A) 16
(B) 24
(C) 48
(D) 96

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. एक कक्षा में 80 छात्र हैं, जिसमें लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है। सुरिन्दर शीर्ष से 20वें स्थान पर है। यदि 11 लड़कियाँ सुरिन्दर से आगे हैं, तो रैंक में उसके बाद कितने लड़के और है ?
(A) 49
(B) 51
(C) 53
(D) 55

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. एक दुकानदार ने दो मोबाइल फोन 20-20 हजार रुपए में बेचे। पहले को 10% लाभ और दूसरे को 10% हानि पर बेचा। तो इस सौदे में उसका लाभ या हानि प्रतिशत (%) है:
(A) न कोई लाभ, न कोई हानि
(B) 1% हानि
(C) 1% लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. सबसे बड़ी संख्या जो 38, 45 और 52 को विभाजित करती है और क्रमशः 2, 3 और 4 शेष बचते हैं, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) 4
(B) 5
(6) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. एक बेलन और शंकु की त्रिज्या का अनुपात 1 : 2 है यदि उनकी ऊँचाई बराबर है, तो उनके आयतन का अनुपात है :
(A) 1 : 3
(B) 2 : 3
(C) 3 : 4
(D) 4 : 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. City Of Dead एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, ______ में स्थित है।
(A) मिस्र
(B) जर्मनी
(C) पाकिस्तान
(D) बर्मा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष नहीं है ?
(A) 800
(B) 1200
(C) 1400
(D) 2000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. निम्नलिखित में चार शब्दों में से तीन समान हैं और चौथा शब्द अलग है चौथे शब्द का पता लगाएँ।
(A) आरा
(B) चाकू
(C) कुल्हाड़ी
(D) पेचकस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. ‘ए’ वर्ग की परिधि ‘ए’ आयत की परिधि के बराबर है। वर्ग की परिधि 40 मीटर है। यदि इसकी चौड़ाई इसकी लंबाई की दो-तिहाई है, तो आयत का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या है?
(A) 100
(B) 96
(C) 84
(D) 121

Show Answer

Answer – B

Hide Answer