पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ : 30 पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इन्हीं परीक्षाओं को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MCQ) यहाँ दिए गए हैं। Important Question Answer MCQ related to Environment and Ecosystem, UPSC MCQ, SSC MCQ.
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है
(a) जीव और वातावरण
(b) मनुष्य और वन
(c) मृदा और जल
(d) पति और पत्नी
Show Answer
Hide Answer
2. यदि आप घड़ियाल को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना सबसे सही है?
(a) भितरकणिका मैंग्रोव
(b) चम्बल नदी
(c) पुलिकट झील
(d) दोपर झील
Show Answer
Hide Answer
3. किसी एकल जाति (स्पीशीज) व उसके रहवास के पर्यावरणीय घटकों का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) आवासानुवंशिकी
(b) संपारिरिथतिकी
(c) स्वपारिथितिकी
(d) जीव पारिथितिकी
Show Answer
Hide Answer
4. अपने ही वातावरण में एक जैव समुदाय, जैसे-तालाब, महासागर, वन, यहाँ तक कि एक जलजीवशाला भी, को क्या कहा जाता है?
(a) जीवोम (बायोम)
(b) समुदाय
(c) अजैव वातावरण
(d) पारिस्थितिक तन्त्र
Show Answer
Hide Answer
5. पादप और जन्तु फैलाव (वितरण) को प्रभावित करने वाले भू-आकृतिक कारक (घटक) हैं
(a) केवल ढाल कोण और उभार (उच्चावच)
(b) ढाल आकृति और आपेक्षिक उभार
(c) ढाल कोण, ढाल आकृति और उभार
(d) ढाल कोण, ढाल आकृति और आपेक्षिक उभार
Show Answer
Hide Answer
6. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिकी तन्त्र है?
(a) धान का खेत
(b) वन
(c) घास का मैदान
(d) झील
Show Answer
Hide Answer
7. जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिकी तन्त्र में उलट जाता है?
(a) वन
(b) तालाब
(c) घासीय स्थल
(d) शुष्क स्थल
Show Answer
Hide Answer
8. जब दो जीव एक साथ रहते हैं, किन्तु इस प्रक्रिया में केवल एक जीव को लाभ होता है, तो इस स्थिति को कहते हैं –
1. निर्भरता
2. शोषण
3. परजीविता
4. सहजीविता
कूट :
(a) 1 और 2
(b) केवल 4
(c) केवल 3
(d) केवल 2
Show Answer
Hide Answer
9. किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है
(a) जनसंख्या
(b) वहन क्षमता
(c) संख्या या जैव-द्रव्यमान का पिरामिड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
10. पर्यावरण से अभिप्राय है
(a) भूमि, जल, वायु, पौधों एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया, जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है।
(b) उन सम्पूर्ण दशाओं का योग, जो व्यक्ति को एक समय बिन्दु पर घेरे हुए होती है।
(c) भौतिक, जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्त्वों की अन्तः क्रियात्मक व्यवस्था, जो अन्तःसम्बन्धित होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
11. पारिस्थितिकी पिरामिड की संकल्पना वर्ष 1927 में किसके द्वारा प्रस्तावित की गई?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) चार्ल्स एल्टन
(c) रैटजेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
12. जहाँ जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं –
(a) आवास
(b) पारितन्त्र
(c) निकेत (निच)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
13. पारिस्थितिकी निकेत (Niche) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था
(a) ग्रीनेल्स ने
(b) डार्विन ने
(c) ई. पी. ओडम ने
(d) सी. सी. पार्क ने
Show Answer
Hide Answer
14. पर्यावरण किससे बनता है?
(a) जीवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
15. पृथ्वी का सर्वाधिक वृहद् पारिस्थितिकी तन्त्र निम्नलिखित में से कौन है?
(a) जलमण्डल
(b) जीवोम
(c) स्थलमण्डल
(d) जैवमण्डल
Show Answer
Hide Answer
16. मानव गतिविधियों से परिवर्तित पर्यावरण कहलाता है।
(a) नैसर्गिक पर्यावरण
(b) एन्थ्रोपोजेनिक पर्यावरण
(c) शहरी पर्यावरण
(d) आधुनिक पर्यावरण
Show Answer
Hide Answer
17. शब्द ‘डेनिसोवन’ (Denisovan) कभी-कभी समाचार माध्यमों से किस सन्दर्भ में आता है?
(a) एक प्रकार के डायनासोर का जीवाश्म
(b) एक आदिमानव जाति (स्पीशीज)
(c) पूर्वोत्तर भारत में प्राप्त एक गुफा तन्त्र
(d) भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में एक भू-वैज्ञानिक काव्य
Show Answer
Hide Answer
18. ‘पर्यावरण’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है
(a) जर्मनी
(b) फ्रेंच
(c) स्पेनिश
(d) अरबी
Show Answer
Hide Answer
19. दो जातियों के बीच ऐसा सम्बन्ध है, जिसमें एक जाति लाभान्वित होती है, जबकि दूसरी जाति को सामान्य स्थिति में न तो लाभ होता है, न ही हानि, कहलाता है
(a) सहोपकारिता
(b) सहभोजिता
(c) परजीविता
(d) परभक्षण
Show Answer
Hide Answer
20. ‘पारिस्थितिकी तन्त्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था
(a) जी. टेलर ने
(b) ई. हटिंगटन ने
(c) डी. आर. स्टोडर्ट ने
(d) टॉन्सले ने
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |