101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF (101 Human General Science Questions in Hindi PDF) : मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न पीडीएफ स्वरूप में डाउनलोड करें। General Science से सम्बंधित अधिकतर प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इन्हीं परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हम आज आप सभी के लिए 101 Interesting GK Questions in Hindi लेकर आए हैं ताकि आपको General Science MCQ in Hindi (सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर) पढ़कर आगमी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करने का अवसर प्राप्त हो सके।
101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF आखिरी पेज के आखिर में दी गयी है आप वहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
101 सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF (MCQ)
1. नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या होता है ?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पॉजीट्रॉन
Show Answer
Hide Answer
2. अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नाइट्रॉस ऑक्साइड
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड
(C) कॉर्बन मोनोऑक्साइड
(D) नाईट्रोजन
Show Answer
Hide Answer
3. खुले में कुछ देर रखा दूध खट्टा हो जाता है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) एसेटिक अम्ल
(D) कार्बोनिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
4. सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक होता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) कॉर्बन
Show Answer
Hide Answer
5. निम्न में से किस गैस को स्ट्रेंजर गैस भी कहा जाता है ?
(A) नियॉन
(B) जीनॉन
(C) आर्गन
(D) रेडियम
Show Answer
Hide Answer
6. लेड पेंसिल में क्या पाया जाता है ?
(A) लेड
(B) लोहा
(C) हीरा
(D) ग्रेफाइट
Show Answer
Hide Answer
7. सभी जैव योग का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कॉर्बन
(D) गंधक
Show Answer
Hide Answer
8. गुरु जल (Heavy Water) क्या है ?
(A) ऑक्सीजन+हैवी हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन+ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन+नवजात ऑक्सीजन हैवी हाइड्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
9.निम्नलिखित में से किसका ph मान 7 होता है ?
(A) शुद्ध जल
(B) उदासीन विलयन
(C) क्षारीय विलयन
(D) उपर्युक्त A और B
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |