UKSSSC द्वारा विभिन्न विभागों हेतु प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम 2018

UKSSSC द्वारा प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम 2018

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम आज दिनांक 20 मार्च 2018 को जारी कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी जारी की गयी परीक्षा तिथि प्रस्तावित तिथियाँ हैं, जोकि परीक्षा केन्द्र उपलब्ध होने पर ही निर्धारित की जाएंगी।

🔥 06 अप्रैल 2018 को आयोग द्वारा निर्धारित तिथियाँ जारी कर दी गयी हैं, UKSSSC द्वारा जारी नयी निर्धारित तिथियां यहाँ उपलब्ध हैं 🔥

UKSSSC परीक्षा कार्यक्रम / New Exam Dates 2018

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों की आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है :-

क्र.सं. वि0सं0/पद कोड/उप कोड/पदनाम/ लिखित परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि समय प्रस्तावित
1 वि0सं0-03/2015/(पद् कोड़-9.1)
पदनाम-पुस्तकालयाध्यक्ष (प्राविधिक शिक्षा विभाग)वि0सं0-09/2017/(पद कोड-96.1)
पदनाम-सहायक लाइब्रेरियन (उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम)
22 अप्रैल,2018 (रविवार) प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे प्रस्तावित
2 वि0सं0-05/2016/(पद कोड-36.1)
पदनाम-पुस्तकालय लिपिक (उच्च शिक्षा निदेशालय)
22 अप्रैल,2018 (रविवार) दोपहर 2:00 बजे से  सायं 4:00 बजे तक प्रस्तावित
3 वि0सं0-08/2017/(पद कोड-83.1) पदनाम-ग्रेडिंग पर्यवेक्षक
(भेषज विकास इकाई उद्यान विभाग)वि0सं0-07/2016 (पद कोड-64.1)
पदनाम नलकूप चालक (सिंचाई विभाग)वि0सं0-07/2016 (पद कोड-66.1)
पदनाम–कार्य पर्यवेक्षक (सिंचाई विभाग)वि0सं0-07/2016 (पद कोड-69.1)
पदनाम-राजस्व सहायक (सिंचाई विभाग)वि0सं0-04/2016 (पद कोड-6.1, 6.2, 6.3, 6.4)
पदनाम-कनिष्ठ सहायक
(कृषि विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी तथा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय)वि0सं0-05/2016 (पद कोड-30.1, 30.2, 30.3, 30.4)
पदनाम-कनिष्ठ सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
(परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग)वि0सं0-08/2017(पद कोड-74.1, 74.2, 74.3, 74.4, 74.5)
पदनाम-कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर (परिवहन विभाग, वाणिज्य कर अपील अधिकरण एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला)
29 अप्रैल,2018 (रविवार) प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे प्रस्तावित
4 वि0सं0-04/2016/(पद कोड-13.1)
पदनाम–फोटोग्राफरवि0सं0-04/2016/(पद कोड-13.2)
पदनाम-कैमरामैन
(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)
6 मई, 2018 (रविवार) प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रस्तावित
5 वि0सं0-04/2016/(पद कोड-14.1)
पदनाम-कनिष्ठ कैमरामैन/टी0वी0 टेक्निशियन
(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)
6 मई, 2018 (रविवार) 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रस्तावित
6 वि0सं0-08/2017/(पद कोड-76.1)
पदनाम-फोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला)
6 मई, 2018 (रविवार) 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रस्तावित
7 वि0सं0-04/2016/(पद कोड-2.9, 2.12, 2.13, 2.14)
पदनाम-सहायक लेखाकार
(डेरी विकास विभाग, विभागीय लेखा निदेशालय, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाये, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी)
वि0सं0-06/2016/(पद कोड-57.1, 57.2) (उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान)वि0सं0-09/2017/(पद कोड-95.1)
(उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम)
नोट-जिन पदों के लिए ‘ओ-लेवल’ की अर्हता नहीं रखी गयी है।
13 मई, 2018 (रविवार) प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रस्तावित
8 वि0सं0-04/2016/(पद कोड-10.1)
पदनाम–सर्वेयर
(वन विभाग)
13 मई, 2018 (रविवार) दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रस्तावित
9 वि0सं0-12/2017/(पद कोड-104,105 से 118,106.1,106.2)
पदनाम-उपक्रीड़ा अधिकारी/सहा0खेल प्रशिक्षक/ सहा0 खेल अध्यापक
(खेल विभाग, स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ़)
13 मई, 2018 (रविवार) दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रस्तावित

नोट :- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रस्तावित परीक्षा तिथियां शीघ्र ही परीक्षा केन्द्र उपलब्ध होंने व अन्य व्यवस्थायें होने पर निर्धारित की जायेगी।

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन — डाउनलोड करें

आयोग की वेबसाइट पर जाएँ — www.sssc.uk.gov.in

उपरोक्त जानकरी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन पत्रांक संख्या 1676 पर आधारित है।