UPPSC GIC Lecturer exam 19/09/2021 (Answer Key)

UPPSC GIC Lecturer exam 19/09/2021 (Answer Key)

21. आर.बी.आई द्वारा कितने बैंकों पर जुलाई 2021 में नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मोटे अनाज वाली फसलें उगाई जाती हैं?
(a) ऊँचाई वाले (ऊपरी) क्षेत्र
(b) निचले क्षेत्र
(c) जलमग्न क्षेत्र
(d) उच्च वर्षा वाला क्षेत्र

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

23. मध्यकाल में उत्तरप्रदेश के किस जनपद को शिक्षा का केन्द्र होने के कारण ‘शिराज-ए-हिन्द’ कहा जाता था?
(a) सहारनपुर
(b) शाहजहाँपुर
(c) जौनपुर
(d) लखनऊ

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

24. शब्दों के विषम युग्म को चुनिए
(a) मृत्यु : रोग
(b) अंगूर : शराब
(c) दूध : मक्खन
(d) पानी : ऑक्सीजन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

25. जी.एस.टी. परिषद् का अध्यक्ष कौन है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केन्द्रीय वित्तीय मंत्री
(c) नीति आयोग का उपाध्यक्ष
(d) उपराष्ट्रपति

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. बाणभट्ट ने हर्षचरित में किस मौर्यकालीन शासक का उल्लेख किया है?

(a) शालिशुक
(b) बृहद्रथ
(c) कुणाल
(d) इन्द्रपालित

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से उत्तरप्रदेश की कौन सी है। अनुसूचित जनजाति वाराणसी जनपद में नहीं पायी जाती है?
(a) गोंड
(b) खरवार
(c) सहरिया
(d) चेरो

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तरप्रदेश का लोकनृत्य है?
(a) शिग्मो
(b) घोडे
(c) मोडनी
(d) जैता

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

29. बैंकों में उपभोक्ता सेवाओं में सुधार का सुझाव देने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया था?
(a) राजा चेलैया समिति
(b) वर्मा समिति
(c) गोइपोरिया समिति
(d) चक्रवर्ती समिति

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

30. निम्नलिखित गुप्त कालीन मंदिरों में कौन सा उत्तरप्रदेश में अवस्थित है?
(a) नचना कुठार का मंदिर
(b) तिगवा का विष्णु मंदिर
(c) भूमरा का शिव मंदिर
(d) देवगढ़ का दशावतार मंदिर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

31. भारत में ‘म्यूचुअल फंड’ को निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा विनियमित किया जाता है?
(a) आर.बी.आई.
(b) (सेबी) एस.ई.बी.आई.
(c) बी.एस.ई.
(d) एन.एस.ई.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरप्रदेश का प्रमुख उद्योग नहीं है?
(a) सीमेंट
(b) चीनी
(c) कपड़ा
(d) ऑटोमोबाइल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(राज्य) (राज्य सभा में सीटों की संख्या)
(a) असम – 06
(b) छत्तीसगढ़ – 05
(c) हिमाचल प्रदेश – 03
(d) उत्तरप्रदेश – 31

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

34. वर्ष 2021-22 के संघीय बजट प्रस्ताव 6 स्तम्भों पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन सा एक उसमें सम्मिलित नहीं है?

(a) मानव पूंजी में नवजीवन का संचार
(b) गाँवों की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण
(c) नवप्रवर्तन एवं अनुसंधान व विकास
(d) स्वास्थ्य एवं कल्याण

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

35. सूची-I को सूची-II से समेलित कीजिए तथा सूचिया क नीचे दिए कुट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
(खनिज) (खदान/खान क्षेत्र)
(a) लौह अयस्क (1) वाइपा
(b) मैंगनीज़ (2) सडबरी
(c) ताँबा (3) चिआतुरा
(d) बॉक्साईट (4) इटाबिरा
कूट –
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. उत्तरप्रदेश में ‘मयूर संरक्षण केन्द्र’ निम्नलिखित में से किस स्थान/जनपद में स्थित है?
(a) महोबा
(b) मथुरा
(c) मैनपुरी
(d) महाराजगंज

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

37. उत्तरप्रदेश का कौन सा शहर मार्च, 2020 को राज्य के जी.डी.पी. और प्रति व्यक्ति आय के मामले में शीर्ष स्थान पर है?
(a) मेरठ
(b) नोएडा
(c) लखनऊ
(d) कानपुर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान ने अमानवीय दंड देना बंद कर दिया था?
(a) रजिया सुल्तान
(b) नासिरुद्दीन महमूदशाह
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

39. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तरप्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है?
(a) 7.33%
(b) 8.99%
(c) 9.02%
(d) 10.04%

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

40. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(ताप विद्युत गृह) (राज्य)
(a) बाढ़ बाढ़ – बिहार
(b) लारा – छत्तीसगढ़
(c) कुडगी – कर्नाटक
(d) गाडरवारा – आन्ध्रप्रदेश

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.