UPSSSC Mukhya Sevika Exam Paper 24 September 2023 - First Shift Answer Key

UPSSSC Mukhya Sevika Exam Paper 24 September 2023 – First Shift Official Answer Key

81. 6-72 माह के गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए कितनी वित्तीय संशोधित दरें दी जाती हैं ?
(A) 12.00
(B) 11.00
(C) 9.00
(D) 8.00

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. भोजन को फोर्टिफिकेशन के लिए उपयुक्त बनाते समय क्या ध्यान रखना चाहिए ?
(A) लोगों के स्वाद के अनुसार पोषक तत्व मिलाना चाहिए ।
(B) स्वाद में सुधार के लिए भोजन को सुदृढ़ बनाया जा सकता है ।
(C) फोर्टिफिकेशन के दौरान स्वाद और गंध बदल सकते हैं ।
(D) भोजन आहार में प्रमुख (स्टैपल) होना चाहिए ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. महीने के किस दिन मुख्य सेविका को ICDS परियोजना में प्रगति की रिपोर्ट CDPO को देनी होती है ?
(A) महीने का पच्चीसवाँ दिन
(B) महीने का पंद्रहवाँ दिन
(C) महीने का पाँचवाँ दिन
(D) महीने का दूसरा दिन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. विटामिन A अनुपूरण के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कौन सा रजिस्टर बनाया जाता है ?
(A) विटामिन A राउंड रजिस्टर
(B) विटामिन A त्रिवार्षिक राउंड रजिस्टर
(C) विटामिन A द्विवार्षिक राउंड रजिस्टर
(D) विटामिन A वार्षिक राउंड रजिस्टर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. ICDS में ECCE का क्या अर्थ है ?
(A) अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एम्प्लॉयमेंट
(B) अर्ली चिल्ड्रन केयर एण्ड एनवायरन्मेंट
(C) ईज़ी चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन
(D) अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. इन परिवार नियोजन विधियों के सही विकल्प बताइये ।
A                                            B
(i) शारीरिक बाधा विधियाँ         (a) मिसोप्रोस्टोल के साथ मिफेप्रिस्टोन
(ii) रासायनिक बाधा विधियाँ     (b) माला – D
(iii) हार्मोनल विधियाँ               (c) कंडोम
(iv) पोस्ट कॉन्सेप्शनल विधियाँ  (d) शुक्राणुनाशक (स्पमसाइड) फोम टैबलेट
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)
(C) (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(b), (iv)-(a)
(D) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)- (d), (iv)-(c)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. किशोरियों के लिए राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम (National Nutritional Programme) के लाभार्थी कौन हैं ?
(A) अनार्तव से पीड़ित 15 से 19 वर्ष की लड़कियाँ ।
(B) 11 से 19 वर्ष की लड़कियाँ ।
(C) 16 से 19 वर्ष की लड़कियाँ जिनका शरीर का वजन 30 किलोग्राम से कम है।
(D) 11 से 15 वर्ष की लड़कियाँ जिनका शरीर का वजन 30 किलोग्राम से कम है ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. लैंगिक संबंधों एवं बच्चों के पालन-पोषण के लिए निश्चित प्रावधान के रूप में परिवार की परिभाषा किसने दी ?

(A) एलियट और मेरिल
(B) एम.एफ. निकॉफ़
(C) मैकाइवर और पेज
(D) समर और केलर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. ICDS में प्रयुक्त संक्षिप्त नाम WBNP क्या है ?
(A) व्हीट बीन्स न्यूट्रीशन प्रोजेक्ट
(B) व्हीट बेस्ड न्यूट्रीशन प्रोग्राम
(C) व्हीट बीन्स न्यूट्रीशन प्रोग्राम
(D) व्हीट बैग न्यूट्रीशन प्रोग्राम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. यदि आपको ऐसा परिवार मिले जिसमें रक्त संबंध रखने वाले तीन एकल परिवार एक साथ रहते हों तो आप रिकॉर्ड में किस प्रकार का परिवार लिखेंगे ?
(A) विस्तारित परिवार
(B) नवस्थानीय परिवार
(C) संयुक्त परिवार
(D) एकल परिवार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. हिंदू विवाह अधिनियम में 1976 संशोधन से पहले तलाक के लिए कौन सा कारण वैध नहीं था ?
(A) यौन रोग
(B) धर्मांतरण
(C) क्रूरता
(D) व्यभिचार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. हीमोग्लोबिन के किस स्तर पर 5 वर्ष के बच्चे को एनीमिक माना जाना चाहिए ?
(A) 11 mg/dl
(B) 12 mg/dl
(C) 13 mg/dl
(D) 14 mg/dl

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. चिकन पॉक्स (छोटी माता) का कारक जीव कौन सा है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) वायरस
(D) बैक्टीरिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. आईसीएमआर के अनुसार 2 महीने के शिशु को दूध पिलाने वाली माँ के आहार में सामान्य महिला की तुलना में कितनी अतिरिक्त कैलोरी की आवश्यकता होती है ?
(A) लगभग 200 किलो कैलोरी
(B) लगभग 100 किलो कैलोरी
(C) लगभग 35 किलो कैलोरी
(D) लगभग 600 किलो कैलोरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. आप किसी रोगी को पैरॉक्सिस्म के लक्षण जैसे सिरदर्द, उल्टी और ठंड लगने के साथ तेज बुखार देखते हैं, तो आप यह मान सकते हैं कि ये लक्षण किस संक्रामक रोग के हैं ?
(A) खसरा
(B) मलेरिया
(C) कृमि प्रत्याक्रमण
(D) हेपैटाइटिस B

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. आपदाग्रस्त क्षेत्र में, आबादी को भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में कुपोषण को रोकने के लिए किस प्रकार के पूरक पोषण की तत्काल आवश्यकता हो सकती है ?
(A) फास्ट फूड डिलीवरी
(B) खाने के लिए तैयार (रेडी-टू-इट) आपातकालीन भोजन राशन
(C) मल्टीविटामिन्स
(D) ऊर्जा पेय (एनर्जी ड्रिंक)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. ग्रामीण क्षेत्र में एक गर्भवती महिला पौष्टिक भोजन तक सीमित पहुँच के कारण अपने और अपने बच्चे के लिए उचित पोषण प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रही है। निम्नलिखित में से कौन सा हस्तक्षेप इस समस्या के समाधान के लिए पूरक पोषण प्रदान कर सकता है ?
(A) उसे अस्पताल भेजना ।
(B) परिवार के सदस्यों को परामर्श देना ।
(C) प्रसवपूर्व विटामिनों को वितरित करना ।
(D) व्यायाम को बढ़ावा देना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. मरास्मस कुपोषण का एक रूप है जिसका लक्षण है :
(A) स्वस्थ वृद्धि और विकास
(B) उच्च ऊर्जा स्तर
(C) अत्यधिक वसा जमा होना
(D) माँसपेशियों का गंभीर क्षय और वजन में कमी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. कुपोषण क्या है ?
(A) एक स्वस्थ आहार
(B) सभी आवश्यक पोषक तत्त्वों का पर्याप्त सेवन
(C) पोषक तत्त्वों के सेवन और शरीर की आवश्यकताओं के बीच असंतुलन
(D) पोषक तत्त्वों की अधिक खपत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. वरिष्ठ देखभाल सुविधा (सीनियर केयर फैसिलिटी) में बुजुर्ग व्यक्तियों के एक समूह को सीमित भोजन विकल्पों के कारण पोषक तत्त्वों की कमी का खतरा होता है । किस प्रकार की पूरक पोषण रणनीति यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकती हैं कि उन्हें आवश्यक पोषक तत्त्व प्राप्त हों ?
(A) उच्च शर्करा (हाई – शुगर) वाले स्नैक्स प्रदान करना
(B) पानी का सेवन सीमित करना
(C) फोर्टिफाइड फूड (खाद्य पदार्थ) और पोषणक्षम पूरक आहार (फूड सप्लीमेंट्स) प्रदान करना ।
(D) उपवास को प्रोत्साहित करना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer