UPSSSC PET exam paper 16 October 2022 - Shift 2 Answer Key

UPSSSC PET exam paper 16 October 2022 – Shift 2 Answer Key

21. निम्नलिखित में किस वर्ग के सभी भाव रचनात्मक हैं ?
(A) प्रेम, स्नेह, भाईचारा, अशांति, ईमानदारी, मुस्कान, क्रोध, शोक
(B) सहानुभूति, कर्तव्यपालन, संतुष्टि, विश्वास, क्रोध, शोक, ईर्ष्या
(C) क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय, निराशा, भाईचारा, कर्तव्यशीलता
(D) आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, संतुष्टि, आत्मविश्वास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. हम कार्य-सिद्धि और सफलता के बहुत पास कब के होते हैं ?
(A) जब हम जीवन में नकारात्मक सोच भर देते हैं ।
(B) जब हम परिश्रम के स्थान पर चतुराई का सहारा लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं।
(C) जब हम क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभावों को आश्रय देते हैं ।
(D) जब हम आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत होते हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्र. 23 से 27 : निम्न तालिका एक परीक्षा में सात छात्रों द्वारा अलग-अलग छह विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाती है । आँकड़ों को सावधानीपूर्वक पढ़िए एवं प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q. 23 to 27 : The following table gives the percentage of marks obtained by seven students in six different subjects in an examination. Read the data carefully and answer the questions :

23. अंग्रेजी में सभी सात छात्रों द्वारा प्राप्त लगभग औसत अंक कितने हैं?
What are the approximate average marks obtained by all the seven students in English ?
(A) 75
(B) 93
(C) 89
(D) 84

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं ?
What was the aggregate marks obtained by Ehan in all the six subjects ?
(A) 108
(B) 442
(C) 419
(D) 309

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. निम्न में से किस विषय में कुल प्रतिशत न्यूनतम है ?
(A) इतिहास
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) गणित
In which subject the overall percentage is lowest ?
(A) History
(B) Hindi
(C) English
(D) Maths

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. बृजेश का कुल प्रतिशत (लगभग) कितना हैं ?

What is the overall percentage (approximate) of Brijesh ?
(A) 55%
(B) 83%
(C) 78%
(D) 71%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
The number of students who obtained 60% and above marks in all subjects are :
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्र. 28 से 32 : निम्न तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। पूर्व के वर्षों में x कंपनी द्वारा निर्मित (हजारों में) 5 प्रकार की कारों (A, B, C, D, E) की संख्या के आँकड़े नीचे दिये गए हैं :
Q. 28 to 32 : Study the following table carefully and answer the questions. Data of Number of 5 types of cars (A, B, C, D, E) manufactured (in thousand) by company X over the years given below :

28. वर्ष 2016 से 2021 तक कार ‘A’ के उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितने प्रतिशत की थी ?
What was the approximate percentage increase in the production of car ‘A’ from 2016 to 2021?
(A) 9.80%
(B) 14.5%
(C) 12.63%
(D) 10.87%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. पिछले वर्षों में किस प्रकार की कार के उत्पादन में सतत वृद्धि दर्ज की गई ?
Which type of car registered continuous increase in production over the years?
(A) B
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) A
(D) D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. वर्ष 2016 से 2021 के दौरान X कंपनी द्वारा निर्मित कारों में से किस प्रकार की कार की संख्या अधिकतम है ?

Which type of cars manufactured by company X during 2016 to 2021 is the maximum ?
(A) A
(B) D
(C) E
(D) B

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. वर्ष 2018 से 2021 के दौरान कार ‘D’ के उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की कमी हुई ?
What was the approximate percentage decrease in production of car ‘D’ from 2018 to 2021?
(A) 8.63%
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) 4.35%
(D) 6%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. वर्ष 2016 में कार E’ का उत्पादन, वर्ष 2019 में कार ‘B’ के उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ?
The production of car ‘E? in the year 2016 was approximately what percent of the production of car ‘B’ in the year 2019?
(A) 47.23%
(B) 53.5%
(C) 61.7%
(D) 86.95%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्र. 33 से 37:निम्न चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किये। गये खर्च का प्रतिशत वितरण दर्शाता है । पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q. 33 to 37 : The following chart shows the percentage distribution of the expenditure incurred in publishing a book. Study the pie chart and answer the questions based on it :

33. संवर्धन लागत पर किये गये खर्च के अनुरूप खण्ड (सेक्टर) का केंद्रीय कोण क्या है ?
What is the central angle of the sector corresponding to the expenditure incurred on promotion cost ?
(A) 18°
(B) 8°
(C) 25°
(D) 12°

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. पुस्तक का मूल्य, लागत मूल्य से 20% ऊपर अंकित किया गया है । यदि पुस्तक का अंकित मूल्य ₹160 है, तो पुस्तक की एक प्रति में उपयोग किये गये कागज की लागत क्या है ?
The price of the book is marked 20% above the Cost Price If the marked price of the book is ₹ 160, then what is the cost of the paper used in a single copy of the book?
(A) ₹45
(B) ₹44.25
(C) ₹40
(B) ₹46.67

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. यदि 5200 प्रतियों का प्रकाशन किया गया और उसकी परिवहन लागत की राशि ₹ 80,500 है, तो पुस्तक की अनुमानित विक्रय कीमत क्या होनी चाहिए ताकि प्रकाशक 25% का लाभ अर्जित कर सके ?
If 5200 copies are published and the transportation cost on them amounts to ₹80,500, then what should be the approximate selling price of the book so that the publisher can earn a profit of 25%?
(A) ₹387.02
(B) ₹395
(C) ₹390
(D) ₹385.5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. पुस्तक की रॉयल्टी, मुद्रण लागत से कितने प्रतिशत कम है ?
Royalty on the book is less than the printing.cost by:
(A) 25%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 10%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. यदि, पुस्तकों की एक निश्चित मात्रा के लिए प्रकाशक को ₹ 20,600 मुद्रण लागत के रूप में देना होता है, तो इन पुस्तकों के लिए रॉयल्टी की कितनी रकम देनी होगी?
If for a certain quantity of books, the publisher has to pay 20,600 as printing cost, then what will be the amount of royalty to be paid for these books?
(A) ₹9,450
(B) ₹16,480
(C) ₹13,820
(D) ₹11,200

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्र.38 से 42 : निम्न रेखा ग्राफ एक कंपनी द्वारा वर्ष 2001 से 2007 के दौरान किये गए आयात की रकम से उस | कंपनी की निर्यात की रकम का अनुपात दर्शाता है :
Q.38 to 42: The following line graph gives the ratio of the amount of imports by a company to the amount of exports from that company over the period from 2001 to 2007 :

38. किस वर्ष में कंपनी के आयात, निर्यात के अल्पतम अनुपातिक थे ?
The imports were minimum proportionate to the exports of the company in the year :
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2004
(D) 2003

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. यदि वर्ष 2004 में आयात ₹240 करोड़ था और वर्ष 2004 एवं 2005 का कुल संयुक्त निर्यात ₹ 500 करोड़ था, तो वर्ष 2005 में आयात कितना था ?
(A) ₹ 200 करोड़
(B) ₹ 450 करोड़
(C) ₹ 420 करोड़
(D) ₹ 250 करोड़
If the imports in 2004 was ₹ 240 crores and the total exports in the years 2004 and 2005 together was ₹ 500 crores, then the imports in 2005 was :
(A) ₹200 crores
(B) ₹450 crores
(C) ₹420 crores
(D) ₹250 crores

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. यदि 2002 में कंपनी का आयात ₹ 260 करोड़ था, तो 2002 में कंपनी से निर्यात था :
(A) ₹360 करोड़
(B) ₹275 करोड़
(C) ₹310 करोड़
(D) ₹325 करोड़
If the imports of the company in 2002 was ₹ 260 crores, then exports from the company in 2002 was :
(A) ₹ 360 crores
(B) ₹ 275 crores
(C) ₹ 310 crores
(D) ₹ 325 crores

Show Answer

Answer – D

Hide Answer