21. मध्यकालीन समय ____ से ____ शताब्दी तक माना जाता है?
(A) 7वीं से 12वीं शताब्दी
(B) 8वीं से 16वीं शताब्दी
(C) 8वीं से 13वीं शताब्दी
(D) 6वीं से 9वीं शताब्दी
Show Answer
Hide Answer
22. सन् 1857 की क्रांति की शुरूआत हुई
(A) पटना से
(B) बक्सर से
(C) मेरठ से
(D) झांसी से
Show Answer
Hide Answer
23. मगध राज्य की प्राचीनतम राजधनी थी
(A) पटना
(B) गया
(C) वैशाली
(D) राजगृह
Show Answer
Hide Answer
24. मनुष्य द्वारा पहली बार नियोलिथिक युग में पालतू बनाया जाने वाला पशु था
(A) भेड़
(B) बैल
(C) कुत्ता
(D) बकरी
Show Answer
Hide Answer
25. मुगलकाल का पतन शुरू हुआ
(A) मध्यकालीन से
(B) प्राचीन काल से
(C) आधुनिक काल से
(D) प्रागैतिहासिक काल से
Show Answer
Hide Answer
26. नियोलिथिक का अर्थ क्या है?
(A) पुरा-पाषाण काल
(B) मध्य-पाषाण काल
(C) नव-पाषाण काल
(D) वृद्धा अवस्था
Show Answer
Hide Answer
27. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 5 अक्टूबर को
(B) 5 जुलाई को
(C) 5 जून को
(D) 5 अगस्त को
Show Answer
Hide Answer
28. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक पर्यावरण का घटक नहीं है?
(A) हवा
(B) वन
(C) बाँध
(D) जल
Show Answer
Hide Answer
29. पर्यावरण के जैविक व अजैविक घटकों के अंतर्सम्बन्ध का अध्ययन कहलाता है
(A) पारिस्थितिकी
(B) पर्यावरण विज्ञान
(C) भूगर्भ विज्ञान
(D) भूगोल
Show Answer
Hide Answer
30. जलप्रपात का निर्माण निम्न में से किस कारक द्वारा होता है?
(A) नदी
(B) पवन
(C) हिमानी
(D) लहरें
Show Answer
Hide Answer
31. बिन्दु, जहाँ भूकंप की उत्पत्ति होती है, कहलाता है
(A) अधिकेन्द्र
(B) भूकंप केन्द्र
(C) भ्रंश रेखा
(D) वलन अक्ष
Show Answer
Hide Answer
32. ज्वालामुखी के मुख को कहते हैं
(A) केन्द्र
(B) शंकु
(C) ज्वालामुखी
(D) क्रेटर
Show Answer
Hide Answer
33. निम्न में से कौन-सा पुर्नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) लौह अयस्क
(C) वन्य प्राणी
(D) वन
Show Answer
Hide Answer
34. भारत के पश्चिमी तट पर स्थित राज्य, जिसकी तटरेखा सबसे लम्बी है, वह है
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
35. जैविक संसाधन का एक उदाहरण है
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पानी
(C) वन
(D) सौर ऊर्जा
Show Answer
Hide Answer
36. शहर, जो भारत का “कॉटन पॉलिस” के नाम से जाना जाता है, वह है
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Show Answer
Hide Answer
37. जानवर, जो पेरियार राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यतः संरक्षण में है, वह है-
(A) गैंडा
(B) हाथी
(C) शेर
(D) चीता
Show Answer
Hide Answer
38. भूकंप से संबंधित अध्ययन कहलाता है
(A) भूगर्भ विज्ञान
(B) सिस्मोग्राफ
(C) सिस्मोलॉजी
(D) सुनामी
Show Answer
Hide Answer
39. निम्न में कौन, नदी की निक्षेपण क्रिया द्वारा बनता है?
(A) मोरेन
(B) लोएस
(C) डेल्टा
(D) भृगु
Show Answer
Hide Answer
40. धातृ+अंश और नौ+ इंक की सही संधियाँ हैं
(A) धात्रांश और नाविक
(B) धातूंश और नायिक
(C) धातूंश और नायक
(D) धातूंश और नोइक
Show Answer
Hide Answer