उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर – 01

161. ‘इत्यादि’ में संधि है?
(A) यण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) गुण संधि
(D) दीर्घ संधि

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

162. ‘महेशः’ में कौन सी संधि है-
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

163. दीर्घ संधि के उदाहरण है-
(A) शब्द + अर्थ (अ + अ = आ) = शब्दार्थ
(B) मत + अनुसार (अ + अ = आ) = मतानुसार
(C) कवि + ईश्वर (इ + ई = ई) = कवीश्वर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

164.यदि + अपि = यद्यपि, और सखी + एव = सख्येव दोनों में कौन सी संधि है-
(A) गुण संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) यण स्वर संधि

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

165. हिंदी में कितने वचन होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

166. संकर शब्द का चयन कीजिए-

(A) गुरुभाई
(B) मालगाड़ी
(C) मोटरगाड़ी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

167. निम्न में से देशज शब्द का चयन कीजिए-
(A) जूता
(B) कटोरा
(C) चिड़िया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

168. ‘नदी’ के पर्यायवाची शब्द हैं-
(A) सरिता
(B) भार्या
(B) अभया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

169. जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उसे _____ कहते हैं?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

170. जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘और’, ‘अथवा’, ‘या’, ‘एवं’ लगता हो, वह _____ कहलाता है?

(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्वंद्व समास

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

171. ‘पीताम्बर’ में कौन सा समास है-
(A) बहुव्रीहि समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

172. कर्मधारय समास का / के उदाहरण हैं-
(A) कमलनयन
(B) आजन्म
(C) चन्द्रमुख
(D) A और C दोनों

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

173. पुनरुक्त शब्द के लिए दोनों सूची का मिलान कीजिए-
.          सूची -1        सूची – 2
(a) गांव-गांव   (1)  क्रिया विशेषण
(b) धीरे-धीरे    (2) विशेषण
(c) कौन-कौन  (3) सर्वनाम
(d) काले-काले  (4) संज्ञा
कूट: a   b    c   d
(A)   4   2    3   1
(B)   4   1    3   2
(C)   4   3   2    1
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

174. जो शब्दांश किसी शब्द के पहले लगकर उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं, ____ कहलाते हैं?
(A) प्रत्यय
(B) समास
(C) अलंकार
(D) उपसर्ग

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

175. ‘मरणपर्यन्त’ में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुब्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव  समास

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

176. ‘गणेश’ का/के पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) लम्बोदर
(B) एकदन्त
(C) पयोधर
(D) गजबदन

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

177. ‘सूर्य’ का/के पर्यायवाची शब्द है?
(A) मार्तण्ड
(B) पतंग
(C) A और B दोनों
(D) केहरी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

178. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची है-
(A) तनया
(B) चीर
(C) कुंजन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

179. ‘अल्प’ का विलोम शब्द है-
(A) अर्थ
(B) अधिक
(C) लघु
(D) आधा

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

180. संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को _______ कहते हैं?
(A) प्रत्यय
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) विशेषण

Show Answer

Answer- D

Hide Answer