उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर – 01

101. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में जुड़े क्लाइंट को आईपी एड्रेस प्रदान करता है?
(A) SLIP
(B) TCP/IP
(C) DHCP
(D) HTTP

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

102. इंटरनेट में निम्न में से कौन एक वायरस का प्रकार नहीं है?
(A) ट्रोजन
(B) हॉर्सेज
(C) कीलॉगर्स
(D) PROM

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

103. ‘बालेश्वर मन्दिर समूह” स्थित है
(A) अल्मोडा
(B) चम्पावत
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

104. प्राचीन किरातों को पहचाना जाता है
(A) जौनसारी के रूप में
(B) थारू के रूप में
(C) रंवाल्टा के रूप में
(D) राजी के रूप में

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

105. गलत युग्म का चयन कीजिए—
(A) गोविन्द वल्लभ पन्त – भारत रत्न
(B) गजेन्द्र सिंह बिष्ट – अशोक चक्र
(C) के. सी. पन्त – भारत रत्न
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

106. निम्न में से उत्तराखंड के किस जनपद में गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-

(A) देहरादून
(B) पौडी
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

107. इंटरनेट पर स्थित वह कंप्यूटर जो फाइल होस्ट करता है, जिस तक वेब ब्राउज़र द्वारा HTTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके पहुंचा जाता है, कहलता है?

(A) साइबर नेट
(B) वेब सर्वर
(C) वेब स्पेस
(D) वेब कंप्यूटर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

108. उत्तराखण्ड राज्य के वन क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस वृक्ष प्रजाति का क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) ओक (बांज)
(B) पाइन (चीड़)
(C) साल
(D) देवदार-फर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

निर्देश (109-113): प्रश्न आकृतियों में पहली इकाई की दूसरी आकृति पहली आकृति से एक विशेष संबंध रखती है उसी प्रकार उत्तर आकृतियों में एक आकृति दूसरी इकाई की पहली आकृति से वही संबंध रखती है आपको चैन करना है कि उत्तर आकृति के कौन सी आकृति प्रश्न चिह्न के स्थान पर आएगी?

109. प्रश्न आकृति

उत्तर आकृति

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

110. प्रश्न आकृति

उत्तर आकृति

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

111. प्रश्न आकृति

 उत्तर आकृति

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

112. प्रश्न आकृति

उत्तर आकृति

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

113. प्रश्न आकृति

उत्तर आकृति

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

114. सही सुमेलित का चयन कीजिए-
(A) लीलाधर जगूडी – पदम् श्री (साहित्य में)
(B) जसपाल राणा – भारत रत्न
(C) सुंदरलाल बहुगुणा – खेल रत्न
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

115. गढ़वाल ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग्स’ की स्थापना की गई थी
(A) मुकन्दीलाल द्वारा
(B) गुमानी पन्त द्वारा
(C) महिपति शाह द्वारा
(D) मोलाराम द्वारा

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

116. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) नित्यानंद स्वामी
(B) डॉक्टर केo केo पॉल
(C) सुरजीत सिंह बरनाला
(D) डॉक्टर अजीज कुरैशी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

117. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी
(A) कंचन सी. भट्टाचार्य
(B) कष्णा सी. भट्टाचार्य
(C) कोमल सी. भट्टाचार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

118. वर्तमान में ‘प्रो. डेविड आर. सिम्लिह’ हैं ?
(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) वित्त आयोग के अध्यक्ष
(C) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

119. निम्न में किसको दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया?
(A) फिल्मकार राजकुमार हिरानी
(B) अभिनेता आमिर खान
(C) अभिनेता अक्षय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

120. वर्ष 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप किसने जीता ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) इंग्लैंड

Show Answer

Answer- D

Hide Answer