List of minerals found in Rajasthan in Hindi language

राजस्थान में पायी जाने वाली खनिज सम्पदा (जिलेवार सूची)

राजस्थान में खनिज सम्पदा (जिलेवार सूची) : राजस्थान में पायी जाने वाली खनिज सम्पदा एवं उनके जिले यहाँ दिए गए हैं। राजस्थान में पायी जाने वाली खनिज सम्पदा से जुड़े प्रश्न राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज और वह किस जिले में पाए जाते हैं उसकी सूची यहाँ दी गयी है। List of minerals found in Rajasthan in Hindi language.

राजस्थान स्थित खनिज सम्पदा की जिलेवार सूची

खनिज जिला
एस्बेस्टस अजमेर, भीलवाड़, अलवर, डूंगरपुर, उदयपुर
अभ्रक भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, टोंक
बेन्टोनाइट बाड़मेर, सावई माधोपुर
बैराइट्स अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, सीकर
बेरिलियम भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सीकर, उदयपुर, जयपुर, टोंक
चूना पत्थर उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर, कोटा
चीनी मृदा अलवर, सीकर, जालौर, सवाई माधोपुर
चांदी उदयपुर
डोलोमाइट अजमेर, अलवर, जयपुर,जोधपुर, सीकर
फ्लोराइट उदयपुर, डूंगरपुर
फायर क्ले बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़
घीया पत्थर उदयपुर, दौसा, भीलवाड़ा
ग्रेफाइट बांसवाड़ा
गार्नेट अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक
ग्रेनाइट जालौर
हीरा चित्तौड़गढ़
इमारती पत्थर उदयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, भरतपुर
जिप्सम बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चुरू, नागौर, जैसलमेर
कैल्साइट जयपुर, झुंझुनू, उदयपुर, पाली, सिरोही, सीकर,
क्वार्ट्ज़ अजमेर
लोह अयस्क जयपुर
लिग्नाइट (कोयला) बीकानेर, जोधपुर,
मैंगनीज अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, सावई माधोपुर
नमक नागौर
पन्ना उदयपुर, अजमेर
रॉक फॉस्फेट उदयपुर
सीसा व जस्ता उदयपुर
संगमरमर अलवर, अजमेर, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, उदयपुर, नागौर, सीकर
सोना बांसवाड़ा
तांबा अलवर, बीकानेर, उदयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, डूंगरपुर, कोटा, भीलवाड़, चुरू
टंग्स्टन नागौर
तामड़ा अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सीकर
यूरेनियम अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर

पढ़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Topic wise)