Haryana CET Exam Paper 6 November 2022 – Shift 1 (Answer Key) : Haryana CET Exam Paper 6 November 2022 – Shift 1 (morning shift) with Answer Key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) and National Testing Agency (NTA) has conducted Haryana Common Eligibility Test (CET) on 5th and 6th November 2022 in four consecutive shifts.
Exam :- Haryana CET exam 2022
Exam Organiser :- Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
Exam Shift :- First Shift (Morning shift)
Exam Date :- 06/11/2022
For Shift 5 November Shift 1 paper – Click here
Haryana CET Exam Paper 6 November 2022 – Shift 1
1. एक व्यक्ति अपनी आमदनी का 75% खर्च करता है। उसकी आमदनी 20% बढ़ जाती है तो वह अपने खर्चे में भी 10% की बढोतरी कर लेता है। उसकी बचत में बढ़ोतरी होगी :
(1) 25%
(2) 37 ½%
(3) 50%
(4) 10%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
2. एक एक प्राकृत संख्याओं की सूची में 15 मिलाने पर माध्य 2 से बढ़ जाता है । इस नई सूची में 1 मिलाने पर, संख्याओं का माध्य 1 से घट जाता है। वास्तविक सूची में कुल कितनी संख्याएँ हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 8
(4) 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
3. छ: संख्याएँ a, b, c, d, e, f इस प्रकार हैं कि ab = 1, bc = ½, cd = 6, de = 2 तथा ef = ½ है । (ad : be : ef) का मान क्या है ?
(1) 6:1:9
(2) 8:9:9
(3) 72:1:9
(4) 4:3:27
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
4. A की आमदनी का 5%, B की आमदनी के 15% के बराबर है और B की आमदनी का 10%, C की आमदनी के 20% के बराबर है। यदि C की आमदनी ₹ 2,000 है, तो A, B तथा C .की आमदनी का योगफल (₹ में) है
(2) 12,000
(3) 18,000
(4) 6,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
5. एक दूध वाले ने दूध में कुछ पानी मिलाया जिससे उसे मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचने पर 25% लाभ हो । मिश्रण में क्रमश: पानी तथा दूध की मात्रा में अनुपात है :
(1) 4:5
(2) 1:5
(3) 1:4
(4) 5:4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
6. एक बस जो 24 मी./से. की गति से जा रही है 3 मी./से. प्रति सेकण्ड की गति से धीमी होना प्रारम्भ करती है । रुकने से पहले यह कितनी दूरी तय कर लेगी ?
(1) 60 मी.
(2) 72 मी.
(3) 96 मी.
(4) 48 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
7. A ने ₹ 85,000 लगा कर एक व्यापार आरम्भ किया । कुछ समय के पश्चात् ₹ 42,500 के साथ B इस व्यापार में मिल गया । यदि वर्ष के अन्त में लाभ 3 : 1 के अनुपात में बाँटा गया, तो B कितने समय के लिए साझेदार रहा ?
(1) 5 मास
(2) 6 मास
(3) 8 मास
(4) 4 मास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
8. यदि [p], p से कम या p के बराबर बड़े-से-बड़े पूर्णांक को दर्शाता है, तो बराबर है :
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
9. एक लड़के को एक संख्या को 25 से गुणा करने को कहा गया । गलती से, उसने संख्या को 52 से गुणा कर दिया जिससे उसका गुणनफल, सही गुणनफल से 324 अधिक प्राप्त हुआ । गुणा करने वाली संख्या थी :
(1) 15
(2) 25
(3) 52
(4) 12
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
10. यदि n कोई प्राकृत संख्या है, तो बड़ी-से-बड़ी संख्या कौन-सी है जिससे (n3 – n) सदैव विभाजित है ?
(1) 6
(2) 12
(3) 18
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
11. y, (x + 3) के समानुपाती है तथा y = 8 है जब x = 1 है । x = 2 के लिए y का मान क्या है ?
(1) 10
(2) 12
(3) 16
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
12. यदि किसी धनराशि पर 7½% वार्षिक दर से 15 मास का साधारण ब्याज, उसी धनराशि पर 12½ % वार्षिक दर पर 8 मास के साधारण ब्याज से ₹ 32-50 अधिक है, तो धनराशि (र में)
(1) 3,060
(2) 3,120
(3) 3,250
(4) 3,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
13. A एक कार्य को 15 दिन में तथा B उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है । यदि वह दोनों मिल कर उस कार्य को 4 दिन तक करते हैं, तो कार्य का कितना भाग बाकी रह जाता है ?
(1) 1/10
(2) 7/15
(3) 8/15
(4) 1/4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
14. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई में क्रमशः 3 : 2 का अनुपात है जबकि इसके परिमाप तथा क्षेत्रफल में 5 : 9 का अनुपात है । आयत की चौड़ाई (मीटर में) है :
(1) 8
(2) 9
(3) 13
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
15. पाँच संतरे ₹ 10 के भाव से खरीद कर छः संतरे ₹ 15 के भाव पर बेचे गए। लाभ प्रतिशत है :
(1) 35%
(2) 40%
(3) 50%
(4) 25%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
16. निम्नलिखित में लिखित में से कौन-सा/से शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 42वें संशोधन द्वारा 1976 में जोड़े गए थे ?
(a) समाजवादी
(b) प्रभुत्व-संपन्न
(c) लोकतंत्रात्मक
(d) पंथनिरपेक्ष
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) तथा (c)
(2) (c) तथा (b)
(3) (a) तथा (d)
(4) केवल (b)
(5) उत्तरं नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
17. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(1) यह अधिनियम केवल वैवाहिक संबंधों को संरक्षण देता है। तथा ‘लिव-इन’ संबंधों को कानूनी संरक्षण नहीं देता।
(2) यह अधिनियम आर्थिक शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है।
(3) यह अधिनियम यौन शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है।
(4) यह अधिनियम महिलाओं की शारीरिक तथा वाचिक शोषण दोनों से सुरक्षा करता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
18. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) सदस्य राज्यों के अभियोंजक जनरल की 23 सितम्बर, 2022 को संपन्न होने वाली 20वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी ?
(1) ताशकंद
(2) कीव
(3) अस्ताना
(4) टोक्यो
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
19. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क उपकरण डेटा पैकेट से गंतव्य पता (एड्रेस) निकालता है और इसे एक तालिका में देखता है कि पैकेट को कहाँ भेजा जाए और केवल निर्धारित उपकरणों को सिग्नल भेजता है ?
(1) स्विच
(2) रूटर
(3) गेटवे
(4) हब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
20. निम्नलिखित में से किस विकल्प में दिए गए सभी उपकरण कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने (आउटपुट) के काम आते हैं ?
(1) लेज़र प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, स्कैनर .
(2) एल ई डी डिस्प्ले मॉनीटर, इंकजेट प्रिंटर, प्लॉटर
(3) फ्लैट पैनल डिस्प्ले, प्लॉटर, बारकोड स्कैनर
(4) लेज़र प्रिंटर, ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर, प्लॉटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
Better for prepration