Himachal Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 21 July 2019 (Answer Key)

61. किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन कहलाता है ।
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. ऊष्मा की एस.आई. इकाई है।
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) सेल्सियस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. एक स्ट्रिंग के कंपन होते हैं
(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) प्रगामी
(D) स्थिर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. टेलिफोन के डायफ्राम बने होते हैं।
(A) चुम्बक
(B) मृदु लौह
(C) किसी भी धातु की पतली शीट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित विकिरण का प्रकार है।
(A) ⍺-किरण
(B) β-किरण
(C) ү-किरण
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. अंतरातारकीय पदार्थ प्रमुखत: निम्न में से किसका बना होता है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) जल
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. भारत में रॉकेट प्रक्षेपण के लिए स्थल, श्रीहरिकोटा किस राज्य में है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाड
(C) आंध्रप्रदेश
(D) ओडिशा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. दिन के प्रकाश में तेल या साबुन की फिल्म रंगीन दिखती है जिसका कारण है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पृष्ठ ऊर्जा
(D) व्यतिकरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. वर्षा और कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ड्राइवर को प्रयोग करना चाहिए अतिरिक्त
(A) दूधिया प्रकाश
(B) नीला प्रकाश
(C) पीला प्रकाश
(D) बैगनी प्रकाश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. निम्नलिखित में से कौन सा ऑक्साइड अयस्क का उदाहरण है ?
(A) बॉक्साइट
(B) मैलाकाइट
(C) जिंक ब्लैंडे
(D) जिप्सम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. हाइड्रोजन जलती है के साथ।
(A) धुएँ वाली ज्वाला
(B) पीली ज्वाला
(C) नीली ज्वाला
(D) हलकी पीली ज्वाला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. कार्बनिक यौगिकों में हमेशा होता है ।
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. प्रकाशिक यंत्रों हेतु लेस और प्रिज्म बनाने के लिए किस काँच का उपयोग होता है।
(A) टेढ़ा काँच
(B) चक़मक काँच
(C) पाइरेक्स काँच
(D) कठोर काँच

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. श्वसन का दोहरा प्रकार इसमें पाया जाता है ।
(A) जोंक
(B) बिच्छू
(C) घोंघा
(D) केंचुआ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. कंगारू अधिकांशतः पाये जाते हैं।
(A) ऑस्ट्रेलिया व तस्मानिया में
(B) भारत व श्रीलंका
(C) सूडान व मिस्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. वसा में विलयशील विटामिन है ।
(A) विटामिन C
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. R. B. C. का भंडारगृह है
(A) प्लीहा
(B) अस्थि-मज्जा
(C) यकृत
(D) पित्ताशय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. पीयूष ग्रंथि के आधार पर स्थित होती है।
(A) वृक्क
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) अग्न्याशय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा विषाणुक रोग है ?
(A) तपेदिक
(B) हाथीपाँव
(C) जापानी एंसिफेलाइटिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. पुरुष में लिंग गुणसूत्र किसके द्वारा प्रदर्शित होते हैं?
(A) XO
(B) XX
(C) XY
(D) XZ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.