Himachal Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 21 July 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 21 July 2019 (Answer Key) : HPSSB Himachal Pradesh Sub Inspector (HP SI) exam paper held on 21 July 2019 available with answer key.

परीक्षा – HPSSB Sub Inspector Exam 2019
विषय सामान्य अध्ययन (General Studies)
परीक्षा तिथि –
21 July 2019 
कुल प्रश्न –
170
परीक्षा आयोजक – HPSSB (Himachal Pradesh Staff Selection Commission)

HPSSB Himachal Pradesh Police Sub Inspector (HP SI) Exam 2019

1. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन शहर कौन सा था ?

(A) हड़प्पा
(B) रोपड़
(C) लोथल
(D) बनावली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. ‘नियोलिथिक’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई।
(A) ग्रीक शब्द से
(B) लैटिन शब्द से
(C) फ्रेंच शब्द से
(D) जर्मन शब्द से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

3. वैदिक अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किसकी सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका थी ?
(A) पशुपालन
(B) कषि
(C) व्यापार एवं वाणिज्य
(D) मत्स्य-ग्रहण और शिकार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से किसमें शासन का राजतंत्रीय प्रारूप था ?
(A) कुरु
(B) मल्ल
(C) वत्स
(D) असाका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. वज्रयान बौद्ध शाखा में, बुद्ध/बोधिसत्व की पत्नी कहलाती थी।

(A) योगिनी
(B) डाकिनी
(C) तारा
(D) मतगी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. किस समुदाय से जैन धर्म ने उसके सर्वाधिक अनुयायी प्राप्त किए ?
(A) व्यापारी समुदाय
(B) शिल्पकार
(C) कृषक
(D) क्षत्रिय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. अशोक के महारानी राजाज्ञा (फरमान) यह भी कहलात थे।
(A) लघु स्तम्भालेख I
(B) वृहत् स्तम्भालेख II
(C) लघु स्तम्भालेख III
(D) वृहत् स्तम्भालेख V
Answer – (*)

8. भारत और ग्रीस के मध्य लाल सागर मार्ग किस साम्राज्य द्वारा
(A) ग्रीक
(B) मिस्र
(C) रोमन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. गुप्त साम्राज्य में सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी थे
(A) कुमारामात्य
(B) अमात्य
(C) मंत्री
(D) युक्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. निम्नलिखित में से किसने अपने साम्राज्य में मुस्लिमों को इस्लामिक धर्मोपदेश की अनुमति प्रदान की ?
(A) पाल
(B) प्रतिहार
(C) सेन
(D) राष्ट्रकूट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

11. सम्राट बनने से पूर्व बलबन किसके अधीनस्थ था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) रजिया
(C) नासिरुद्दीन महमूद
(D) अल्तूनिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. किसने दिल्ली में शासकों के विरुद्ध लड़ाई के लिए मराठाओं को प्रेरित किया ?
(A) धर्म
(B) सैन्य शक्ति
(C) राष्ट्रीयता
(D) देशभक्ति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. चित्रकला की नई तकनीक, जो ‘स्याही कलम’ नाम से जानी जाती थी, किसके शासन के दौरान प्रचलित हुई ?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. भारत में महमूद गजनी ने कितने आक्रमण किए ?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. रैयतवाड़ी प्रथा किस वर्ष प्रारंभ हुई ?
(A) 1820
(B) 1825
(C) 1905
(D) 1803

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. सभी सुधारवादी आंदोलनों में किस पर जोर दिया गया ?
(A) धार्मिक सुधार
(B) सामाजिक सुधार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. ब्रिटिशों द्वारा अवध का विलय किस वर्ष किया गया ?
(A) 1853
(B) 1854
(C) 1855
(D) 1856

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. 1905 तक भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में किनका वर्चस्व था?
(A) नरमपंथियों
(B) गरमपंथियों
(C) क्रांतिकारियों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

19. नमक कानून तोड़ने के लिए गांधीजी ने प्रसिद्ध दांडी यात्रा किस दिनांक को प्रारंभ की ?
(A) 15 फरवरी, 1930
(B) 6 अप्रैल, 1930
(C) 12 मार्च, 1931
(D) 6 मार्च, 1930

Show Answer

Answer – 12 मार्च, 1930

Hide Answer

20. वैवल योजना किस वर्ष दी गई ?
(A) 1943
(B) 1946
(C) 1945
(D) 1949

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.