HPPSC HPAS Prelims Exam Paper 1 October 2023 - Paper 1 (Answer Key)

HPPSC HPAS Prelims Exam Paper 1 October 2023 – Paper 1 (Answer Key)

61. भारत के निम्नलिखित मिशनों को नए से पुराने क्रम में व्यवस्थित कीजिये
(1) वन्दे भारत मिशन
(2) कावेरी मिशन
(3) मिशन इन्द्रधनुष
(4) निपुण भारत मिशन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) (1), (3), (2), (4)
(B) (2), (4), (1), (3)
(C) (2), (4), (3), (1)
(D) (1), (4), (3), (2)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. निम्नलिखित योजनाओं को उनके प्रारंभ वर्ष से कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) मेक इन इंडिया
(2) राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन
(3) स्टार्टअप इंडिया
(4) प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (4), (1), (2), (3)
(B) (4), (2), (3), (1)
(C) (1), (2), (4), (3)
(D) (2), (4), (1), (3)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. इन ब्रिटिश वायसरायों को क्रमानुसार लगाइये :
(1) लार्ड लेन्सडाउन
(2) लार्ड नॉर्थब्रुक
(3) लार्ड जॉन लारेन्स
(4) लार्ड एल्गिन प्रथम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (4), (3), (2), (1)
(B) (4), (2), (3), (1)
(C) (3), (4), (2), (1)
(D) (3), (4), (1), (2)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. मध्यकालीन मेवाड़ के इन शासकों को क्रमानुसार लगाइये :
(1) हम्मीर
(2) राणा कुम्भा
(3) राणा मोकल
(4) राणा लाखा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) (4), (1), (3), (2)
(B) (4), (3), (1), (2)
(C) (1), (4), (3), (2)
(D) (1), (4), (2), (3)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. भारत के निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों को उत्तर से दक्षिण की ओर व्यवस्थित कीजिये :
(1) नेवेली
(2) उमरसार
(3) पलाना
(4) कालाकोट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3), (4)
(B) (2), (4), (1), (3)
(C) (4), (3), (2), (1)
(D) (1), (3), (2), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. भारत की निम्नलिखित नदी घाटियों को उनके छोटे से बड़े क्षेत्रफल के आधार पर व्यवस्थित कीजिये :
(1) पेन्नार
(2) तापी
(3) कावेरी
(4) नर्मदा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3), (4)
(B) (2 ), (3), (4), (1)
(C) (3), (4), (2), (1)
(D) (4), (2), (1), (3)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. संविधान के अनुच्छेद 110 के अनुसार धन बिल के बारे में क्या सही है ?
(1) भारत के प्रधान मंत्री द्वारा किया सम्पूर्ण खर्च
(2) किसी कर का अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन
(3) भारत की संचित निधि में से धन का विनियोग
(4) भारत की संचित निधि या आकस्मिक निधि की अभिरक्षा, ऐसी किसी निधि में धन जमा करना या उसमें से धन निकालना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (2), (3), (4)
(B) (2) और (4)
(C) (1), (2), (3)
(D) (3), (4), (1)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68. निम्नलिखित कथनों को उचित कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) रियो +20 शिखर सम्मेलन जिसके परिणामस्वरूप ‘द फ्यूचर वी वांट’ नामक एक परिणामी दस्तावेज तैयार हुआ, जिसमें राज्य एसडीजी के एक प्रारूप को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध थे।
(2) सहस्राब्दी शिखर सम्मेलन जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरणीय स्थिरता, अत्यधिक गरीबी का उन्मूलन और महिलाओं के लिए समानता जैसे लक्ष्यों का एक समूह अब एमडीजी के रूप में जाना जाता है।

(3) ब्रेटलैंड रिपोर्ट, “हमारा सामान्य भविष्य” ने आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक न्याय और समावेशन के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया ।
(4) COP-27 शिखर सम्मेलन जिसमें जलवायु आपदा से त्रस्त गरीब देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हानि और क्षति कोष स्थापित करने पर सहमति बनी।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3), (4)
(B) (2 ), (1), (4), (3)
(C) (4), (2), (3), (1)
(D) (3), (2), (1), (4)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. निम्नलिखित योजनाओं को उनके कार्यान्वयन के उचित कालक्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई
(2) प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
(3) प्रधान मंत्री गति शक्ति योजना
(4) प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) (1), (4), (2), (3)
(B) (2), (1), (4), (3)
(C) (4), (2), (3), (1)
(D) (3), (2), (1), (4)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिये
(1) हरियाणा
(2) पंजाब
(3) उत्तर प्रदेश
(4) बिहार
ऊपर उल्लिखित राज्यों के संदर्भ में, लिंगानुपात – महिला प्रति 1000 पुरुष (जनगणना 2011 के अनुसार) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही आरोही क्रम है ?
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :
(A) (1), (2), (4), (3)
(B) (1), (2), (3), (4)
(C) (2), (4), (1), (3)
(D) (4), (1), (3), (2)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. निम्नलिखित अधिनियमों और नीतियों पर विचार कीजिये
(1) जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम
(2) जल उपकर अधिनियम
(3) राष्ट्रीय जल नीति
(4) वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम
ऊपर उल्लिखित अधिनियमों और नीति के संदर्भ में, उनके आरंभिक वर्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही आरोही क्रम है ?
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :
(A) (1), (2), (4), (3)
(B) (1), (2), (3), (4)
(C) (2), (4), (1), (3)
(D) (4), (1), (3), (2)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. कालानुक्रमिक क्रम में निम्नलिखित सम्मेलनों को व्यवस्थित कीजिये :
(1) मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए कन्वेंशन
(2) जैविक विविधता पर कन्वेंशन
(3) लुप्तप्राय प्रजातियों के व्यापार पर कन्वेंशन
(4) आर्द्रभूमियों पर कन्वेंशन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) (4), (3), (1), (2)
(B) (1), (2), (3), (4)
(C) (4), (3), (2), (1)
(D) (4), (2), (3), (1)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. वनाच्छादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल के प्रतिशत के संबंध में निम्नलिखित राज्यों को उच्चतम से निम्नतम की ओर व्यवस्थित कीजिये :
(1) मिज़ोरम
(2) मेघालय
(3) मणीपुर
(4) नागालैंड
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) (4), (2), (1), (3)
(B) (1), (2), (4), (3)
(C) (1), (2), (3), (4)
(D) (4), (3), (2), (1)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. निम्नलिखित पशु उत्पादों को प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा के आधार पर ऊपर से नीचे के क्रम में रखिये :
(1) गाय दूध
(2) अंडा
(3) मांस
(4) मछली
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3), (4)
(B) (2), (4), (1), (3)
(C) (3), (4), (2), (1)
(D) (1), (3), (2), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय ‘समूहों को उनकी स्थापना के क्रम में पुराने से नए के क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) पेरिस क्लब
(2) पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक)
(3) हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता ( आईपीआरडी)
(4) वासेनार व्यवस्था
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (2), (4), (1), (3)
(B) (1), (3), (4), (2)
(C) (1), (2), (4), (3)
(D) (1), (2), (3), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. विश्व के निम्नलिखित मरुस्थलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटे से लेकर सबसे बड़े क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) गोबी
(2) थार
(3) कालाहारी
(4) तकलीमकान
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3), (4)
(B) (4), (3), (2), (1)
(C) (2), (4), (3), (1)
(D) (1), (3), (2), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. हिमाचल प्रदेश के इतिहास से जुड़ी इन घटनाओं को क्रमानुसार लगाइये :
(1) नालागढ़ में जन आंदोलन
(2) सिरमौर में भूमि आंदोलन
(3) ठियोग में किसान आंदोलन
(4) चम्बा में किसान आंदोलन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (2), (1), (4), (3)
(B) (1), (2), (3), (4)
(C) (1), (2), (4), (3)
(D) (2), (1), (3), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से मंडी षडयन्त्र के संदर्भ में क्या सही है ?
(1) मंडी षडयंत्र 1914-15 में गदर पार्टी के नेतृत्व में हुआ
(2) गदर पार्टी के कुछ अमेरिकी सदस्य मंडी एवं सुकेत राज्यों में कार्यकर्ता भर्ती करने हेतु आये
(3) मियां जवाहर व मंडी खेरगढ़ी की महारानी उनसे काफी प्रभावित हुए
(4) इस आयोजन में गदर पार्टी के सदस्यों को सफलता मिली
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3)
(B) (2), (3), (4)
(C) (3), (4), (1)
(D) (4) और (2)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्ति की
(1) यह 1948 में मुख्य आयुक्त का प्रान्त बना
(2) यह 1956 में केन्द्रशासित प्रदेश बना
(3) इसे अपना पहला मुख्य मंत्री 1967 में मिला
(4) यह संघ का 18वाँ राज्य 1971 में बना यात्रा के संबंध में क्या सही है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (1), (2), (3)
(B) (3), (4), (1)
(C) (1), (2), (4)
(D) (3), (2), (4)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. निम्नलिखित तत्वों को उनकी परमाणु संख्या के आधार पर नीचे से चढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(1) कार्बन
(2) ऑक्सीजन
(3) सोडियम
(4) सिलिकॉन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) (4), (3), (2), (1)
(B) (3), (4), (1), (2)
(C) (2), (4), (1), (3)
(D) (1), (2), (3), (4)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.