HSSC Group D CET Exam Paper 21 October 2023 (Answer Key) - Shift 1

HSSC Group D CET Exam Paper 21 October 2023 (Answer Key) – Shift 1

16. यदि किसी व्यक्ति का वृक्क काम करना बंद कर दे, तो उसके रक्त को कृत्रिम वृक्क द्वारा फिल्टर किया जाता है, अन्यथा वह जीवित नहीं रह सकता। यह प्रक्रिया कहलाती है :
(1) उत्सर्जन
(2) डायलिसिस
(3) प्रस्वेदन
(4) निष्कासन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय प्राकृतितवास नहीं है ?
(1) तालाब
(2) मरुस्थल
(3) वर्षा वन
(4) घास के मैदान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

18. द्रव्यमान की एस.आई. इकाई क्या है ?
(1) ग्राम
(2) किलोग्राम
(3) पाउंड
(4) आउंस
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

19. एक लड़का समतल दर्पण से पचास सेंटीमीटर की दूरी पर खड़ा है। दर्पण और प्रतिबिम्ब के बीच कितनी दूरी होगी ?

(1) 100 सेंटीमीटर
(2) 25 सेंटीमीटर
(3) 50 सेंटीमीटर
(4) 75 सेंटीमीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

20. ________ की प्रक्रिया में ऊष्मा के अंतरण हेतु किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
(1) विकिरण
(2) चालन
(3) संवहन
(4) वाष्पोत्सर्जन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

21. ________ तथा ________ जल से होने वाली बीमारियाँ हैं।
(1) टाइफॉइड और मेनिन्जाइटिस
(2) बेरी-बेरी और पेचिश
(3) स्कर्वी और हैजा
(4) पोलियो और रिकेट्स
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

22. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
(I)  (II)
(A) पत्रदल (I) कमज़ोर तना
(B) पंखुड़ी (II) अंडाशय
(C) स्त्रीकेसर (III) पत्ती
(D) विसर्पी लता (IV) पुष्प
(1) (A) – (III), (B) – (IV), (C) – (II), (D) – (I)
(2) (A) – (III), (B) – (II), (C) – (I), (D) – (IV)
(3) (A) – (IV), (B) – (II), (C) – (III), (D) – (I)
(4) (A) – (II), (B) – (III), (C) – (IV), (D) – (I)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

23. ________ की कमी के कारण बेरी-बेरी बीमारी होती है।
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B1
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

24. निम्नलिखित में से कौन सी मछली की विशेषता नहीं है?
(1) मीनपक्ष (फिन) की उपस्थिति
(2) गिल की उपस्थिति
(3) लम्बी रीढ़ की हड्डी और बेलनाकार शरीर
(4) शरीर के मध्य भाग की तुलना में सिर और पूँछ का आकार छोटा होता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. हेपटाइटिस ‘A’ बीमारी का कारण है :
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) कवक
(4) प्रोटोजोआ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

26. भू कृमि अपने ________ से श्वास लेते हैं।
(1) फेफड़ों
(2) श्वासनलियों
(3) गलफड़ों
(4) त्वचा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ?
(1) चीनी
(2) ऑक्सीजन
(3) अल्कोहल
(4) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

28. वर्ष 2016 में भारत सरकार ने ________ नामक मिशन आरम्भ किया है जिसके अन्तर्गत उचित वाहित मल निपटान शुरू किया गया है।
(1) उज्जवला
(2) उड़ान
(3) स्वच्छ भारत
(4) नमामि गंगे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

29. स्तंभ – I में दिये गये विद्युत अवयवों को स्तंभ – II में दिए गए उनके संकेतों से सुमेलित कीजिए –
question number 29
सही विकल्प चुनिये 
(1) (A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)
(2) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(III)
(4) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

30. धातुओं का वह गुणधर्म क्या कहलाता है जिससे धातुओं को पीटकर पतले पत्तर बनाए जाते हैं ?
(1) चालकता
(2) प्रतिक्रिया क्षमता
(3) तन्यता
(4) कुट्टनीयता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer