HSSC Group D CET Exam Paper 22 October 2023 (Answer Key) – Shift 1: HSSC Group D CET exam paper 22 October 2023 shift 1 (morning shift) with Answer Key available here which is successfully conducted today from 10 AM to 11:45 AM at various exam centers of Haryana state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.
Exam Name : HSSC Group D CET exam paper 2023
Exam Organiser : HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date : 22/10/2023
Exam Time : 10 AM to 11:45 AM
Total Question : 100
Click here to view – Second Shift Paper
HSSC Group D CET exam paper – 22/10/2023 (Answer Key) – Shift 1
1. दर्पण अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश की दिशा को परिवर्तित कर देता है। दर्पण द्वारा प्रकाश की दिशा में यह परिवर्तन | क्या कहलाता है?
(2) प्रकाश का प्रकीर्णन
(3) प्रकाश का परावर्तन
(4) प्रकाश का प्रत्यावर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
2. निम्नलिखित में I और II को सुमेलित करें :
I – II
जीव का नाम – श्वसन अंग
A. मनुष्य. I. श्वास नली
B. केंचुआ II. फेफड़े
C. कीट III. गिल्स (क्लोम )
D. मछली IV. त्वचा
(1) A-III, B-I, C-II, D-IV
(2) A-III, B-I, C-IV, D-II
(3) A-III, B-II, C-IV, D-I
(4) A-II, B-I, C-III, D-IV
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
3. स्तम्भ – I में दी गई मदों को स्तम्भ -II में दी गई मदों के साथ सुमेलित करें :
स्तम्भ-I स्तम्भ-II
A. लार ग्रंथि I. पित्त रस
B. उदर II. इंसुलिन
C. यकृत III. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D. अग्नाशय IV. अमाइलेज
सही विकल्प चुनें :
(1) A-IV, B-I, C-III, D-II
(2) A- IV, B-I, C-II, D-III
(3) A-I, B-IV, C-III, D-II
(4) A-IV, B-III, C-I, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
4. मृदा को ढीला करने और पलटने की प्रक्रिया कहलाती है
(1) बुवाई
(2) कटाई
(3) निष्पावन
(4) जुताई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
5. दूध का पास्तेरीकरण क्या है ?
(1) दूध का लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उसे धीरे-धीरे ठंडा करके उसका भंडारण करना।
(2) दूध को उबालना और फिर उसे धीरे-धीरे ठंडा करके भंडारण करना ।
(3) दूध की लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उसे अचानक द्रुतशीत करके भंडारण करना ।
(4) दूध को उबालना और फिर उसे अचानक द्रुतशीत करना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
6. कौन सा खाद्य पदार्थ आयोडीन के साथ नीला-काला रंग देता है ?
(1) स्टार्च
(2) खनिज पदार्थ
(3) प्रोटीन
(4) वसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
7. आंत्रज्वर (टाइफाइड) किससे होता है ?
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) प्रोटोजोआ
(4) कवक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित में से कौन-सी संघनन प्रक्रिया है ?
(1) पेट्रोल का वाष्पीकरण
(2) निधारकर जल से बालू अलग करना
(3) जलवाष्प का द्रव अवस्था में परिवर्तन
(4) जल का वाष्प में परिवर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
9. बड़े स्तर पर अनाज का भंडारण किसमें किया जाता है ?
(1) सिलोज व धान्यागारों में
(2) जूट के बोरों में
(3) जूट के बोरों में और धातु की बनी धानियों में
(4) धातु की बनी धानियों में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
स्तम्भ – I स्तम्भ – II
जीव का नाम – गति
A. सांप I. तैरना
B. मछली II. रेंगना
C. पक्षी III. चलना
D. गाय IV. उड़ना
(1) A-II, B-III, C-I, D-IV
(2) A-III, B-II, C-IV, D-I
(3) A-II, B-I, C-IV. D-III
(4) A-I, B- IV, C-III, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
11. गाढ़े रंग की वस्तुएँ हल्के रंग की वस्तुओं की तुलना में ____ ऊष्मा अवशोषित करती हैं।
(1) कम
(2) समान
(3) काफी कम
(4) अधिक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
12. मनुष्य की सामान्य आँख की न्यूनतम स्पष्टतम दूरी क्या है ?
(1) 50 सेमी
(2) 30 सेमी
(3) 40 सेमी
(4) 25 सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
13. रोगाणु ऐसे सूक्ष्मजीव हैं जो :
(1) रोग पैदा करते हैं ।
(2) चमड़े के सामान को खराब कर देते हैं ।
(3) खड़ी फसलों को खराब कर देते हैं।
(4) भोजन खराब कर देते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है ?
(1) अल्कोहल
(2) सल्फ्यूरिक अम्ल
(3) एरिथ्रोमाइसिन
(4) सोडियम कार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
15. एनोडीकरण निम्नलिखित में से किसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया है ?
(1) चाँदी
(2) एल्युमिनियम
(3) स्वर्ण
(4) ताँबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते में
Show Answer
Hide Answer
Thanks for it ☺️
Nice
Very nice