HSSC Group D CET Exam Paper 22 October 2023 (Answer Key) - Shift 1

HSSC Group D CET Exam Paper 22 October 2023 (Answer Key) – Shift 1

46. ₹9.30 प्रति किलोग्राम वाले गेहूँ को किसी अन्य प्रकार के गेहूँ में 8:7 के अनुपात में मिलाया गया। यदि मिश्रण का मूल्य ₹ 10 प्रति किलोग्राम है, तो दूसरे प्रकार के गेहूँ का मूल्य प्रति किलोग्राम क्या है ?
(1) ₹ 10.60
(2) ₹ 10.80
(3) ₹ 11.00
(4) ₹ 10.30
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

47. a:b के प्रत्येक पद में जोड़े जानी वाली संख्या जिससे अनुपात c:d प्राप्त हो, है :
question number 47
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

48. किसी राशि को 3:5 के अनुपात में विभाजित किया गया । यदि बड़ा भोग ₹ 75 है, तो राशि है
(1) ₹130
(2) ₹150
(3) ₹240
(4) ₹120
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

49. यदि 0<x<1 है, तो निम्न में से बड़ी से बड़ी संख्या है :
(1) x2
(2) 1/x
(3) 1/x2
(4) x
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

50. A एक कार्य का ⅓ भाग 5 दिनों में कर सकता है जबकि B उसी कार्य का ⅖ भाग 10 दिन में कर सकता है। A तथा B दोनों मिले कर उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं ?

(1) 8 ⅘
(2) 9 ⅜
(3) 10
(4) 7 ½
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

51. एक मोटर वाहक, दो शहरों, जिनके बीच की दूरी 65 किमी है, के बीच चलने में 2 घंटे 10 मिनट लगाता है । उसकी गति मीटर प्रति मिनट है :
(1) 500
(2) 600
(3) 700
(4) 200
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

52. A तथा B ने क्रमशः ₹85,000 तथा ₹15,000 लगा कर व्यापार आरम्भ किया। एक वर्ष के बाद, निम्न में से किस अनुपात में उनका लाभ बांदा जाएगा ?
(1) 3:5
(2) 15:3
(3) 17:3
(4) 3:4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

53.question number 53
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

54. 18 सेमी भुजा वाले एक लकड़ी के ठोस घन में से, 3 सेमी भुजा वाले कितने घन काटे जा सकते हैं ?
(1) 216
(2) 6
(3) 218
(4) 36
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

55. यदि √3 = 1.732 तथा √2 = 1.414 है, तो question number 55 होगा :
(1) 0.308
(2) 0.318
(3) 2.146
(4) 0.064
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

56. यदि A + B का अर्थ है ‘A, B का भाई है। A – B का अर्थ है ‘A, B का पति है। A × B का अर्थ है ‘A, B के पिता हैं। तो P × Q + R – S का अर्थ है :
(4) Q, S के पति हैं
(2) S, P की पत्नी है
(3) P, S के पिता हैं
(4) P, S के ससुर हैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

57. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है । संख्याओं के उस संयोजन का चयन करें जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्धपूर्ण शब्द बनें ।
T O A R H U
1  2  3 4  5  6
(1) 3, 6, 1, 4, 5, 2
(2) 3, 6, 1, 5, 2, 4
(3) 2, 4, 5, 1, 3, 6
(4) 4, 2, 1, 6, 3, 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

58. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद, पहले पद से संबंधित है :
कलम : लिखना : : फावड़ा : ?
(1) खोदना
(2) काटना
(3) रक्षण
(4) रौंदना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

59. विषम का चयन कीजिए :
(1) क्विंटल
(2) किलोमीटर
(3) किलोग्राम
(4) ग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

60. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं । दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं :
कथन :
सभी नदियाँ पर्वत हैं ।
संभी महासागर पर्वत हैं ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ नदियाँ महासागर हैं।
(II) कुछ पर्वत नदियाँ हैं ।
(1) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(2) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(3) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer