HSSC Group D CET Exam Paper 22 October 2023 (Answer Key) - Shift 1

HSSC Group D CET Exam Paper 22 October 2023 (Answer Key) – Shift 1

61. सुबह – सुबह सूर्योदय के बाद, सन्नी एक खम्भे की तरफ देखते हुए खड़ा था । खम्भे की परछाईं ठीक सन्नी के दायीं ओर थी । सन्नी का मुख किस दिशा में था ?
(1) पूर्व
(2) पश्चिम
(3) उत्तर-पश्चिम
(4) दक्षिण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

62. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए :
143, 149, 158, 170, ____, 203
(1) 185
(2) 190
(3) 192
(4) 182
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

63. किसी वर्ष में मार्च का चौथा दिन गुरुवार था, तो उसी वर्ष के अगले महीने का अन्तिम दिन क्या था ?

(1) शुक्रवार
(2) शनिवार
(3) रविवार
(4) गुरुवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

64. छह व्यक्ति X, Y, M, N और O उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है. कि उसी क्रम में हों । ‘Z’, ‘X’ और ‘N’ के बीच में बैठा है। ‘M’ किनारे पर नहीं है । ‘Y’, ‘N’ के ठीक दायें है। ‘O’ दायें किनारे पर नहीं है। M के पड़ोसी कौन हैं?
(1) Z और Y
(2) O और X
(3) O और N
(4) X और N
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

65. यदि एक कूट भाषा में ‘VIETNAM’ का कूट ‘WKFVOCN’ है, तो उसी कूट भाषा में ‘BRITAIN’ को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(1) CTJWCJP
(2) CTJVBKO
(3) CTJUCJP
(4) CTJWBKO
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

66. ‘कुश + आसन’ के योग से बनने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है.
(1) कुशआसन
(2) कुशाआसन
(3) कुशाशन
(4) कुशासन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

67. ‘कापुरुष’ समस्त पद का उचित विग्रह है
(1) विक्षिप्त पुरुष
(2) कायर पुरुष
(3) काल पुरुष
(4) कुत्सित पुरुष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

68. दिए गए किस वाक्य में विराम चिह्नों का उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) वह मिन्नतें करता रहा; वे उसे नज़र अंदाज करते रहे ।
(2) उसने कहा, मैं आज रात नहीं आऊँगा !
(3) इस पेड़ के फल मीठे हैं।
(4) तुम किस शहर में रहते हो ?
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

69. ‘सहायता बंद करना’ के लिए उपयुक्त मुहावरा है
(1) हाथ खींचना ।
(2) आँच न आने देना ।
(3) आना कानी करना ।
(4) मैदान छोड़कर भाग जाना ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

70. ‘दिनकर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है
(1) सूर्य
(2) अंबर
(3) शशिधर
(4) नारायण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

71. ‘में’ का तत्सम शब्द रूप है
(1) मइ
(2) मध्य
(3) मम
(4) मैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

72. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध नहीं है ?
(1) क्षुद्र
(2) दुर्गन्ध
(3) स्तुती
(4) सृष्टि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

73. निम्नोक्त में से कौन-सा अनुप्रास अलंकार का एक भेद नहीं है ?
(1) समासोक्तिनुप्रास
(2) छेकानुप्रास
(3) अंत्यानुप्रास
(4) श्रुत्यानुप्रास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

74. ‘प्रागैतिहासिक’ शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त वाक्यांश है
(1) प्राचीन इतिहास से संबंधित
(2) ज्ञात इतिहास के पूर्व से संबंधित
(3) आधुनिक इतिहास से संबंधित
(4) मध्यकालीन इतिहास से सम्बंधित
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

75. ‘इत’ प्रत्यय से बनने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है –
(1) तात्कालिक
(2) पांडित्य
(3) अभिषिक्त
(4) फलित
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer