खटीमा में रोजगार मेला - 20 जनवरी

खटीमा में रोजगार मेला – 20 जनवरी

सेवायोजन विभाग विभाग, उत्तराखंड द्वारा 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे से थारू राजकीय इंटर कॉलेज, खटीमा (उधम सिंह नगर) के मैदान में मेगा रोजगार मेला (Job fair) आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय एवं राज्य में स्थापित सिडकुल हरिद्वार, पंतनगर, सितारगंज, देहरादून के अलावा प्रदेश से बाहर की औद्योगिक इकाइयों के अधिकारी साक्षात्कार लेने पहुंचेंगे।

जिसमें आठ पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीएससी, आइटीआइ, डिप्लोमा, बी-टेक, एम-टेक, नर्सिग, बी-फार्मा, एम-फार्मा, बीबीए, एमबीए, बीएचएमएचएम आदि योग्यताधारी युवक एवं युवतियों के लिए लगभग 2000 नौकरियां मिलने की सम्भावना है।

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, साथ ही मेले में जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इस मेले में इलेक्ट्रानिक्स , फार्मास्यूटिकल, आइटी, ऑटो, फूड, टैक्सटाइल,  हॉस्पिटिलिटी, होटल प्रबंधन आदि क्षेत्रों से संबंधित कुल 30 प्रमुख औद्योगिक इकाईयां भाग ले रही हैं।

अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 06 फोटोग्राफ, सी० वी० या बायोडाटा, जातिप्रमाण पत्र एवं सेवायोजन कार्ड आदि कोई छायाप्रति व वास्तविक प्रमाण पत्रों  के साथ मेगा रोजगार मेले में पहुचें।

निम्न पदों पर होगी भर्ती :—

सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सेल्समैन, फीटर, टर्नर,  कुक, नर्स, एएनएम, जीएनएम ड्राइवर, सिक्योरिटीगार्ड, मैकेनिकल, वैल्डर, मार्के टिंग सुपरवाइजर, ऑपरेटर, क्वालीटि इंसपेक्टर, बीफार्मा, डीफार्मा, आदि पर भर्ती होगी।

मेले में आने वाली कंपनियां :—

रोजगार मेले में पॉलीप्लेक्स, इस्टर, टाटा,  इंपीडिया डाइलेसिस टैक्नीशियन अकेडमी, डयूक्स, गुजरात अंबुजा, ब्रिटानियां, पारले, अपोला होम हेल्थकेयर, सेटको,  एसआइएस सिक्योरिटी, बजाज, सनसेरा, नेस्ले, साइन एचआर मैनेजमेंट,  एडिको इंडिया आदि कंपनियां भाग ले रही हैं।

शैक्षिक योग्यता के लिए कुल नौकरियां :—

हाई स्कूल — 1605
इण्टर — 330
बी० एस० सी० — 46
बी० कॉम० — 50
एम० कॉम० — 50
आईटीआई (सभी ट्रेड) — 300
डिप्लोमा (सभी ट्रेड) — 340
बी० टेक (सभी ट्रेड) — 30
नर्स, ANM, GNM, B.Sc, Nursing/Life Science — 150
ड्राइवर LMV — 50
फ्रीवेर (FRIVER) हैवी — 50
कुक — 15
हेल्पर — 20
बी० फार्मा/डी० फार्मा — 100
BBA/MBA/BHM/HM — 100

अधिक जानकारी के लिए पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

 

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.