Nalkoop Chalak Revised answer key : नलकूप चालक Revised answer key (संशोधित उत्तर कुंजी)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के विज्ञापन संख्या-15(3)/2016 द्वारा नलकूप चालक (सामान्य चयन) परीक्षा 2016 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के सापेक्ष चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 12.01.2019 को आयोजित की गयी थी।
उपरोक्तानुसार दिनांक 12.01.2019 को अपलोड की गयी उत्तर कुंजियों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के क्रम में अवगत कराना है कि उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र के दो प्रश्नों पर आपत्तियॉ Valid (वैध) पायी गयी हैं एवं इन दोनों प्रश्नों को संलग्न संशोधित उत्तर कुंजी के चारों सेट में प्रश्न संख्या के सम्मुख Nulified दर्शाया गया है (सेट- A का प्रश्न 08 और 94, सेट-B का प्रश्न 22 और 96, सेट-C का प्रश्न 12 और 75 और सेट-2 का प्रश्न 20 और 85)। परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को उक्त दोनों प्रश्नों हेतु फुल मार्कस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
Nalkoop Chalak Final Answer key
Nalkoop Chalak Revised answer key | Download |