21. अधोलिखित में भौतिक पर्यावरण का तत्त्व नहीं है
(a) भूमि के रूप
(b) मिट्टियाँ
(c) खनिज
(d) बस्तियाँ
Show Answer
Hide Answer
22. लाइकेन, कवकमूल तथा हर्मिट केकड़े उदाहरण हैं
(a) सहभोजिता
(b) परजीविता
(c) सहोपकारिता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
23. पर्यावरण एक अविभाज्य समष्टि है, जिसकी रचना होती है
(a) भौतिक तन्त्र से
(b) जैविक तन्त्र से
(c) भौतिक एवं जैविक तन्त्र से
(d) भौतिक, जैविक एवं सांस्कृतिक तत्त्वों वाले पारस्परिक क्रियाशील तन्त्रों से
Show Answer
Hide Answer
24. खाद्य श्रृंखला है
(a) स्वपोषित जीवों के बीच सम्बन्ध
(b) दो जीवों के बीच आनुवंशिक पदार्थ का विनिमय
(c) एक जीव से दूसरे जीव को खाद्य (और इस प्रकार से ऊर्जा) का पारण
(d) खाद्य ब्रिकी केन्द्र फूड आउटलेट उपलब्ध करवाने वाला आधुनिक उद्यमी प्रतिष्ठान
Show Answer
Hide Answer
25. सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तन्त्र कौन-सा है?
(a) सागरीय (महासागर)
(b) वन
(c) पर्वतीय
(d) मरुस्थलीय
Show Answer
Hide Answer
26. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है
(a) इकोटाइप
(b) इकेड
(c) इकोस्फीयर
(d) इकोटोन
Show Answer
Hide Answer
27. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है
(a) भू-गर्भ से धरातल की ओर ऊर्जा अन्तरण
(b) निम्न अक्षांश से उच्च अक्षांश की ओर ऊर्जा अन्तरण
(c) एक जीव से दूसरे को ऊर्जा अन्तरण
(d) नदी द्वारा भूमि के जीवों से सागरीय जीवों को ऊर्जा अन्तरण
Show Answer
Hide Answer
28. पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) ए. जी. टॉन्सले
(b) अर्नस्ट हैक्कल
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
29. घटती उत्पादनशीलता के क्रम में पारिस्थितिकी तन्त्र में निम्नलिखित कौन-सा क्रम सही है?
(a) सागर, झील, घास-मैदान, मैंग्रोव
(b) मैंग्रोव, सागर, घास-मैदान, झील
(c) मैंग्रोव, घास-मैदान, झील, सागर
(d) सागर, मैंग्रोव, झील, घास-मैदान
Show Answer
Hide Answer
30. खाद्य श्रृंखला (फूड चेन) में मानव है
(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता
Show Answer
Hide Answer
पढ़ें – 62 जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ।
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |