राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018

राजस्थान पुलिस मेवाड़ भील कोर बांसवाड़ा में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक एवं कॉन्सटेबल बैण्ड के कुल 623 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए केवल राजस्थान राज्य के ट्राईबल सबप्लान एरिया के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र (online application form) आमंत्रित किए जाते हैं। ट्राईबल सबप्लान एरिया के पद कार्मिक विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-13(20) कार्मिक क-2/91/पार्ट दिनांक 04.07.16 में वर्णित प्रावधानानुसार भरे जायेंगें। उक्त पदों में केवल ट्राईबल सब प्लान एरिया क्षेत्र (जिला बांसवाडा/ प्रतापगढ/ डूंगरपुर/ उदयपुर/ सिरोही/ चित्तौडगढ़/ राजसमन्द एवं पाली) के अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र होगें।

यह आवेदन पत्र Online राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि. (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एवं विभाग की वेबसाईट पर दिनांक 21-07-2018 से 10-08-2018 को रात्रि 11:59 बजे तक भरे जा सकते हैं।

  • भर्ती हेतु रिक्त पद

क–(i) कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र)
एमबीसी बटालियन, बांसवाड़ा सामान्य एससी एसटी योग्य
सामान्य 293 29 262 584
क-(ii)कॉन्स्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र)
एमबीसी बटालियन, बांसवाड़ा सामान्य एससी एसटी योग्य
सामान्य 15 1 12 28
क-(iii) कॉन्स्टेबल बैण्ड (टीएसपी क्षेत्र)
एमबीसी बटालियन, बांसवाड़ा सामान्य एससी एसटी योग्य
सामान्य 7 0 4 11

 

 

 

  • भर्ती हेतु पात्रता/योग्यता/छूट

(i) अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिन्दी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की सस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
(ii) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कॉन्स्टेबल सामान्य, बैण्ड एवं चालक) बटालियन का नाम (एमबीसी बटालियन, बांसवाडा) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण
(iii) कॉन्स्टेबल ड्राईवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनाक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।

  • आयु एवं शारीरिक योग्यता

सामान्य: 01/01/2001 से 02/01/1989 के बीच
एससी / एसटी: 01/01/2001 से 02/01/1984 के बीच

    शारीरिक योग्यता:

न्यूनतम ऊंचाई (पुरुष) : 168 से.मी. , महिला: 152 से.मी.
सीना (केवल पुरुषों के लिए) : 81-86 से.मी.
वजन (केवल महिलाओं के लिए) : 47.5 किग्रा.

  • परीक्षा शुल्क (केवल राजस्थान राज्य के टीएसपी क्षेत्र के निवासी हेतु)-

(क) सामान्य वर्ग के आवेदकों हेतु – रुपये 400/-
(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवेदकों हेतु – रुपये 350/-
(ग) सामान्य के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है – रुपये 350/-

आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें। 
आधिकारिक वेबसाइट — http://police.rajasthan.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.