RSCIT Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

11. ई मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है ?
(A) बिल भुगतान
(B) प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
(C) शिकायत दर्ज करना
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. नया दस्तावेज़ या विंडो खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl+O
(B) Ctrl+S
(C) Ctrl+N
(D) Curl+P

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉगिन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?
(A) वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ
(B) राजस्थान संपर्क
(C) ई सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. ई कॉमर्स वेबसाइट का कौनसा उदाहरण है ?
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) अमेज़न
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 के एनीमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित हैं :
(A) पूर्वावलोकन
(B) एनीमेशन
(C) समय
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. एमएस एक्सेल 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित हैं :
(A) चार्ट शीर्षक, लीजेंड, डेटा लेबल
(B) डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज़, ग्रिडलाइन्स
(C) वैल्यू एक्सिस, कैटेगरी एक्सिस
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से कौनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि:शुल्क) मोबाइल ओएस है ?
(A) विंडोज फोन ओएस
(B) एप्पल आईओएस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. विंडोज़ 10 में Snap Assist का क्या उपयोग है ?
(A) स्नेप लेने के लिए
(B) स्क्रीन शॉट लेने के लिए
(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. यदि आप एमएस एक्सेल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी पृष्ठों पर पंक्ति कॉलम दोहराना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं :

(A) पेज ओरिएंटेशन
(B) पेज साइज़
(C) प्रिंट टाइटल्स
(D) स्केल टू फिट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 प्रस्तुति के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(A) .pptx
(B) .ppt
(C) .pptm
(D) .pps

Show Answer

Answer – A

Hide Answer