UBTER Answer Key : POST CODE 097, 095, 235, 232, 236, 233 Answer Key by UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education)
उत्तराखण्ड में लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के अन्तर्गत परिषद द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2019 से दिनांक 29 जनवरी 2019 के मध्य पदकोड-097-सहायक स्वागती, पदकोड-095- प्रभारी फैसिलिटेशन सैल, पदकोड-235 कापी होल्डर, पदकोड-232-सहायक प्लेटमेकर, पदकोड-236-मैकेनिक मुद्रण एवं जिल्दसाजी, पदकोड-233–आफसेट मशीन परिचर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा की उत्तरमाला (ANSWER KEY) परिषद् की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गयी है।
परीक्षा में सम्मिलित कोई भी अभ्यर्थी दिनांक 02 मार्च 2019 तक प्रश्नोत्तर के सम्बन्ध में आपत्ति आदि (यदि कोई है) के संबन्ध में लिखित प्रत्यावेदन (प्रश्नोत्तर से सम्बन्धित प्रमाण के साथ) सचिव, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ, अपर आमवाला देहरादून को स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से ही भेजें, ताकि उनका समाधान मूल्यांकन से पूर्व हो सके। दिनांक 02/03/2019 के पश्चात कोई भी प्रश्नोत्तर सम्बन्धी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि प्रत्यावेदन के साथ प्रश्नोत्तर से सम्बन्धित प्रमाण (लेखक, पुस्तक, संस्करण का नाम अवश्य लिखें) न संलग्न प्रश्नोत्तर से सम्बन्धि विचार नहीं किया जायेगा।
POST CODE 097, 095, 235, 232, 236, 233 Answer Key
Post | Post Code | Answer Key |
---|---|---|
सहायक स्वागती | 97 | Download |
प्रभारी फैसिलिटेशन सैल | 95 | Download |
कापी होल्डर | 235 | Download |
सहायक प्लेटमेकर | 232 | Download |
मैकेनिक मुद्रण एवं जिल्दसाजी | 236 | Download |
आफसेट मशीन परिचर | 233 | Download |
UBTER Official website — http://ubter.in
Answer sheet postcode 097
Plz sir post code 097 ka paper bhej dijiye
Expected cutt off for code 097 sahayak swagati