UBTER Result : POST CODE 252, 253, 291, 296 exam result – UBTER द्वारा आयोजित पदकोड़-252- पदनाम- सांख्यिकी सहायक, पदकोड-253-पदनाम- आर्टिस्ट, पदकोड्-291-राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, पदकोङ-296–पदनाम–संकलनकर्ता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के अन्तर्गत पदकोड़-252- पदनाम- सांख्यिकी सहायक, पदकोड-253-पदनाम- आर्टिस्ट, पदकोड्-291-राजकीय
दुग्ध पर्यवेक्षक, पदकोङ-296–पदनाम–संकलनकर्ता के पदों पर भर्ती हेतु की लिखित परीक्षायें दिनांक 27 नवम्बर 2018 से दिनांक 02 दिसम्बर 2018 के मध्य आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in पर अपलोड कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 25 फरवरी 2018 को पूर्वान्ह 11.00 बजे ‘उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून में आमंत्रित किया गया है।
>> Download Result & Document Verification Notice.
>> Download Written Exam Marks.
>> UBTER website — http://ubter.in/