UKPSC कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग, संयुक्त (ग्रुप-सी) परीक्षा – 7 जनवरी 2023 Official Answer Key (UKPSC Agriculture/Horticulture/Animal Husbandry Department, Combined (Group-C) Exam-2023 Official Answer Key) : दिनांक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित कृषि / उद्यान / पशुपालन विभाग हेतु समेकित पद (समूह ‘ग’) मुख्य / लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा – 2023 के प्रथम प्रश्नपत्र- सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी तथा द्वितीय (वैकल्पिक विषयों ) प्रश्नपत्र – कृषि / जीव विज्ञान/उद्यान लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दी गयी है।
यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक : 13 जनवरी, 2024 से 19 जनवरी, 2024 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति – प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा।
UKPSC कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग, संयुक्त (ग्रुप-सी) परीक्षा – 7 जनवरी 2023 Official Answer Key
- Provisional Answer Key- Agriculture (कृषि)
- Provisional Answer Key- Horticulture (उद्यान)
- Provisional Answer Key- General Knowledge and Hindi (सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी)
- Provisional Answer Key- Biology (जीवविज्ञान)
UKPSC Website – https://psc.uk.gov.in/
Mujhe study karni hai