UKPSC - उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’)

UKPSC – उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा परीक्षा-2018

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा परीक्षा-2018 की विज्ञप्ति एतद्द्वारा उत्तराखण्ड शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2018 के रिक्त 917 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04 सितम्बर, 2018 से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ओ0टी0आर0 (one time registration) में पंजीकरण कराना अनिवार्य है, जो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर, 2018 है।

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018 की विज्ञप्ति, विज्ञापन, पाठ्यक्रम

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :— 04 सितम्बर, 2018
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :— 25 सितम्बर, 2018 (नई तिथि) 10 अक्टूबर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :— 25 सितम्बर, 2018 (नई तिथि) 10 अक्टूबर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) (NetBanking/Debit Card/Credit Card/CSC Connect द्वारा)

रिक्तियों का विवरण :—

प्रवक्ता (lecturer) के कुल पदों की संख्या 917 है। रिक्तियों का विवरण शाखावार (सामान्य एवं महिला शाखा) निम्नवत है –

1. प्रवक्ता संवर्ग (सामान्य शाखा) — 782 पद 

प्रवक्ता संवर्ग (सामान्य शाखा) — 782 पद 

2. प्रवक्ता संवर्ग (महिला शाखा) — 135 पद 

प्रवक्ता संवर्ग (महिला शाखा) — 135 पद 

पद हेतु अनिवार्य एवं अधिमानी शैक्षिक अर्हताएँ :—

क्र. सं. पद का नाम अनिवार्य शैक्षिक अर्हता अधिमानी अर्हताएं
1 प्रवक्ता समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, भौतिक शास्त्र, रसायन्, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विषय में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि (बी0एड0)।
अन्य बातों के समान होते हुए भी सीधी भर्ती के मामले में उस अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसने

  1. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो, या
  2. नेशनल कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हों, या
  3. एन0एस0एस0 का ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

 

 

 

 

 

 

2 प्रवक्ता नागरिक शास्त्र 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि (बी0एड0)।
3 प्रवक्ता जीव विज्ञान 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान या जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान / महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि (बी0एड0)।
4 प्रवक्ता हिन्दी 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. संस्कृत विषय के साथ कला स्नातक या संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की शास्त्री परीक्षा का प्रमाण-पत्र।
  3. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि (बी0ए0)।
5 प्रवक्ता संस्कृत 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि (बी0एड0/ शिक्षाशास्त्री)।
6 प्रवक्ता वाणिज्य 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में रनातक उपाधि (बी0एड0)।
7 प्रवक्ता कृषि शास्त्र 
  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातकोत्तर उपाधि।
  2. राजकीय या सरकार से मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय से एल0टी0 डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में रनातक उपाधि (बी0एड0)।

पद का स्वरूप :—

अराजपत्रित, अस्थायी /स्थायी (अविरल), अंशदायी पेंशनयुक्त।

वेतनमान :—

रु0 9300-34800, ग्रेड पे रु0 4800 (लेवल-8)

आयु सीमा :—

न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2018)।

आवेदन शुल्क :—

  •  सामान्य श्रेणी — रुपये 135.40/-
  • उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) — रुपये 95.40/-
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) / पूर्व सैनिक — रुपये 95.40/-
  • उत्तराखण्ड शारीरिक विकलांग (OA, OL, PB, PD) — रुपये 35.40/-

अधिक जनकारी के लिए पूर्ण विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आधिकारिक विज्ञापन एवं पाठ्यक्रम — डाउनलोड करें
One Time Registration (OTR) से संबंधित दिशा-निर्देश हेतु यहां — क्लिक करें
One Time Registration (OTR) के माध्यम से Online Application Form हेतु यहां — क्लिक करें
विभाग की वेबसाइट — www.ukpsc.gov.in

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या : 496/60/01/डी0आर0(मा0शि0)/सेवा-1/2016-17 एवं विज्ञापन A-1/S1/2018 पर आधारित है। 

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.